- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- इंडस्ट्री का वो खूंखार विलेन जो नहीं डरा बॉलीवुड के किसी बाप से, अकड़ इतनी कि हीरो से ज्यादा ली फीस
इंडस्ट्री का वो खूंखार विलेन जो नहीं डरा बॉलीवुड के किसी बाप से, अकड़ इतनी कि हीरो से ज्यादा ली फीस
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के सबसे खूंखार विलेन में से एक अमरीश पुरी (Amrish Puri) की आज यानी 12 जनवरी को 18वीं डेथ एनिवर्सरी है। उनका निधन 2005 में मुंबई में हुआ था। कहा जाता है कि अमरीश हीरो बनने बॉलीवुड इंडस्ट्री आए थे, लेकिन फिल्ममेकर्स ने उन्हें यह कहकर रिजेक्ट कर किया था कि उनका चेहरा पत्थर की तरह है। इंडस्ट्री से तो वह चले लेकिन उनके अंदर का जो कलाकार था उसे उन्होंने मरने नहीं दिया और थिएटर में काम करना शुरू कर दिया। तकरीबन 40 की उम्र में उन्होंने दोबारा बॉलीवुड में किस्मत आजमाई और इस बार वे सफल भी हुए। उनके लिए कहा जाता है कि वह इंडस्ट्री में किसी से नहीं डरते और अपनी मर्जी से काम करते थे। फीस को लेकर उन्होंने कभी समझौता नहीं किया। बी-टाउन में उनके लिए यह बात मशहूर थी कि कई बार तो उन्होंने फिल्मों में हीरो से ज्यादा फीस लेकर काम किया। आज आपको इस पैकेज में अमरीश पुरी के फिल्मी करियर और जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें बताने जा रहे हैं, पढ़े नीचे...
- FB
- TW
- Linkdin
)
खबरों की मानें तो अमरीश पुरी ने अपना पहला ऑडिशन 22 साल की उम्र में दिया था, लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर दिया था, लेकिन उनके अंदर एक्टिंग का जुनून था। रिजेक्ट होने के बाद उन्होंने कुछ सालों तक थिएटर में काम किया।
1970 में आई फिल्म प्रेम पुजारी में अमरीश पुरी को पहली बार ब्रेक मिला। इस वक्त उनकी उम्र 40 साल की थी। पहला ब्रेक मिलने के बाद उन्होंने कई फिल्मों में छोटे-छोटे रोल किए।
अमरीश पुरी ने रेश्मा और शेरा, हलचल, हिन्दुस्तान की कसम, सलाखें, निशांत, डाकू मंथन, भूमिका, पापी, अलीबाबा मरजीना, हमारे तुम्हारे जैसी फिल्मों में छोटा-छोटा रोल किया। उन्हें असल पहचान 1980 में आई फिल्म हम पांच से मिली। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
अमरीश पुरी के लिए यह बात फेमस थी कि वह अनुशासन पसंद व्यक्ति थे। वो अपने हर रोल के लिए घंटों प्रैक्टिस करते थे। रिहर्सल के दौरान वह अपने पूरे किरदार में घुस जाते थे।
कहा जाता है कि अपने रोल और डिमांड के हिसाब से फीस लेते थे और इस मामले में वह कोई समझौता नहीं करते थे, चाहे फिल्म की हाथ से क्यों नहीं निकल जाए। कहा जाता है एक फिल्म के लिए उन्होंने एनएन सिप्पी से 80 लाख रुपए फीस मांगी थी, लेकिन सिप्पी इस रकम पर तैयार नहीं हुए तो उन्होंने फिल्म छोड़ दी थी।
एक इंटरव्यू में अमरीश पुरी ने खुद बताया था- मेरा जो हक है वो मुझे हर हाल में मिलना चाहिए। जब में अपने काम और अदाकारी के साथ समझौता नहीं करता तो फीस के साथ क्यों करूं। मेरी एक्टिंग की वजह से मेकर्स मालामाल होते हैं तो मुझे भी मेरा हिस्सा पूरा मिलना चाहिए।
बता दें कि अमरीश पुरी ने बॉलीवुड के हर सुपरस्टार के साथ काम किया। वहां, उन्होंने अपने करियर में अंधा कानून, नसीब, हीरो, मेरी जंग, तेरी मेहरबानियां, नगिना, मेरा धरम, लोहा, मिस्टर इंडियन, हवालात, वारिस, आज का अर्जुन, दयावान, त्रिदेव, घायल, किसन कन्हैया, राम लखन जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।
ये भी पढ़ें
19 की उम्र में मिथुन संग रोमांस कर चुकी 'अनुपमा', 27 साल पहले किया था इस मूवी में काम 7 PHOTOS
7 PHOTOS में देखें बिना ब्रा-खुली जैकेट में नम्रता मल्ला का SEXY शूट
जानें 5 साल पर्दे से गायब शाहरुख खान कहां रहे बिजी, आखिर क्यों नहीं किया किसी फिल्म में काम ?
Gadar 2: तारा सिंह के लुक में छाए सनी देओल, शकीना का दिखा खास अंदाज, देखें सेट से लीक हुईं 8 PHOTOS