
एंटरटेनमेंट डेस्क. कभी अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन तो कभी अपने बयानों और फैसलों से लोगों को चौंकाने वाले सिंगर अदनान सामी ने सभी को एक बार फिर से चौंकाया है। उन्होंने अपने इंस्टग्राम हैंडल से सभी तस्वीरें डिलीट करके सिर्फ एक पोस्ट ड्रॉप किया है जिस पर अलविदा लिखा है। इस पोस्ट को देखकर एक तरफ जहां उनके फैंस उन्हें लेकर चिंतित हैं तो वहीं दूसरी तरफ माना जा रहा है कि ALVIDA सिंगर का कोई नया प्रोजेक्ट हो सकता है, जिसके वे प्रमोशन कर रहे हो।
फैंस बोले- 'जिस भी दौर से गुजर रहे हैं हम आपको साथ हैं'
अदनान की इस पोस्ट पर यूजर्स ने अजीबो-गरीब कमेंट करके कई तरह के सवाल पूछे। जहां एक फैन ने पूछा, 'कोई नया गाना रिलीज हो रहा है क्या सर?' तो वहीं एक अन्य यूजर ने पूछा, 'क्या आप ठीक हैं ?' कुछ फैंस को लगा कि अदनान नई शुरुआत कर रहे हैं वहीं एक फैन ने लिखा, 'मुझे नहीं पता कि आप किस दौर से गुजर रहे हैं। लेकिन मैं ये जानता हूं कि आप बहुत ही अच्छे इंसान हैं। खुद से प्यार करें। हम हमेशा आपके साथ हैं।'
हाल ही में शेयर किए थे वेकेशन फोटोज
फैंस इसलिए भी शॉक्ड हो रहे हैं कि क्योंकि सिंगर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे थे। उन्होंने हाल ही में अपने फैमिली वेकेशन की तस्वीरें भी यहां शेयर की थीं। इन तस्वीरों में अदनान बेहद यंग नजर आ रहे थे। इतने कि कई फैंस को तो यह यकीन ही नहीं हो रहा था कि ये अदनान ही हैं। बता दें कि अदनान की सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान में भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। खासकर जबसे उन्होंने अपना वजन कम करके अपने ट्रांसफॉर्मेशन फोटोज शेयर किए हैं, तब से उनकी फैन फॉलोइंग पहले सी ज्यादा बढ़ गई है। कई यूजर्स तो उन्हें इसलिए भी फॉलो करते है ताकि इंस्टाग्राम पर उनके ट्रांसफॉर्मेशन फोटोज देखकर खुद को फिट रखने के लिए मोटिवेट करते रहें।
और पढ़ें...
प्रिंटेड बिकिनी में इलियाना ने फ्लॉन्ट किए अपने सेक्सी कर्वस, इंटरनेट पर आग लगा रहे हैं वायरल फोटोज
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।