- Home
- Entertainment
- Bollywood
- तीनों खान को अप्रोच की जाने वाली इकलौती फिल्म, ऐसी हुई फ्लॉप कि बनी इस डायरेक्टर की पहली और आखिरी फिल्म
तीनों खान को अप्रोच की जाने वाली इकलौती फिल्म, ऐसी हुई फ्लॉप कि बनी इस डायरेक्टर की पहली और आखिरी फिल्म
एंटरटेनमेंट डेस्क. साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म 'ओम जय जगदीश' को रिलीज हुए आज 20 साल पूरे हो चुके हैं। बतौर डायरेक्टर यह अभिनेता अनुपम खेर की पहली और आखिरी फिल्म थी। यह फिल्म बॉलीवुड के तीनों सुपरस्टार खान (शाहरुख, सलमान और आमिर) को अप्रोच की जाने वाली एकमात्र फिल्म मानी जाती है। अनुपम इसमें तीनों को सगे भाईयों के रोल में कास्ट करना चाहते थे पर आश्चर्यजनक रूप से तीनों खान ने डेट्स का हवाला देकर इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया। तब कहीं जाकर अनुपम ने यह फिल्म अनिल कपूर, फरदीन खान और अभिषेक बच्चन के साथ मिलकर बनाई। यह फिल्म कैसे बनी, कैसा रहा इसका सफर और इसे दर्शकों से क्या रिस्पॉन्स मिला। जानिए इस खास खबर में...

यशराज बैनर ने रखी थी अनोखी शर्त
90 के दशक में कई डायरेक्टर्स ने शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान को साथ में कास्ट करने की कोशिश की पर कभी बात बन नहीं पाई। फिर साल 2000 में जब अभिनेता अनुपम खेर ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर के 20 साल पूरे किए तब उन्होंने फिल्म निर्देशन करने का फैसला किया। उस दौरान अनुपम को एक अच्छी स्टोरी मिली और वे इसे लेकर यशराज के पास पहुंचे। यशराज ने इस फिल्म को प्रोड्यूस करने के लिए शर्त रखी जिसके मुताबिक अनुपम अगर इस फिल्म में लीड मेल रोल के लिए शाहरुख, सलमान और आमिर को व फीमेल लीड के लिए काजोल, रानी मुखर्जी और प्रीती जिंटा को कास्ट कर लेते तो ही यशराज बैनर इस फिल्म को प्रोड्यूस करता।
सभी एक्टर्स ने डेट का हवाला देकर किया मना
अनुपम खेर के तीनों खानों के साथ अच्छे रिश्ते थे और वे तीनों के साथ काम भी कर चुके थे। ऐसे में अनुपम बड़ी उम्मीद के साथ तीनों के पास गए पर तीनों ने बेहद आश्चर्यजनक रूप से डेट्स का इश्यू बताते हुए इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया। वहीं तीनों एक्ट्रेसेस ने भी इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया। चूंकि अनुपम खेर इस फिल्म को निर्देशित करने का फैसला कर चुके थे। ऐसे में उन्होंने अनिल कपूर, फरदीन खान और अभिषेक बच्चन को इस फिल्म में कास्ट कर लिया। वहीं तीनों के अपोजिट महिमा चौधरी, उर्मिला मातोंडकर और तारा शर्मा को फाइनल किया। अब उनकी इस फिल्म को निर्माता वासु भगनानी प्रोड्यूस कर रहे थे।
एक और फिल्म बनाना चाहते थे अनुपम
13 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म जब रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई। जैसे तैसे यह फिल्म 14 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने में सफल रही और बतौर डायरेक्टर अनुपम खेर की पहली और आखिरी फिल्म बन गई। इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद निर्देशन अनुपम खेर के लिए एक बुरा सपना बनकर रह गया। हालांकि, 2003 में अनुपम 'द रिटर्न' नामक एक अंग्रेजी फिल्म के साथ निर्देशक के तौर पर वापसी करने की योजना बना रहे थे। यह एक पिता-पुत्र के रिश्तों पर आधारित फिल्म थी। अनुपम की योजना इसे विदेश में मात्र 2 भारतीय अभिनेताओं के साथ शूट करने की थी पर यह फिल्म कभी बन नहीं सकी।
दीया और सुष्मिता ने छोड़ी थी यह फिल्म
अनुपम खेर ने दीया मिर्जा को इस फिल्म में पूजा (अभिषेक बच्चन के अपोजिट) के रोल के लिए साइन किया था। हालांकि, उनकी पिछली फिल्मों की असफलता के चलते अनुपम ने उन्हें फिल्म पर फ्री में काम करने की शर्त रखी जिसे उन्होंने स्वीकार नहीं किया। इसी तरह उर्मिला मातोंडकर पहले इस फिल्म में ओम, जय और जगदीश की बहन का रोल प्ले करने वाली थीं। वहीं फरदीन के अपोजिट सुष्मिता सेन को कास्ट किया गया था। हालांकि, बाद में स्क्रिप्ट से बहन का रोल कट जाने के बाद और सुष्मिता के फिल्म छोड़ने के बाद उर्मिला ने फरदीन के अपोजिट रोल प्ले किया।
अदनान सामी करने वाले थे डेब्यू
फिल्म में शांति (अनिल कपूर के अपोजिट) के रोल के लिए पहले माधुरी दीक्षित को अप्रोच किया गया था। फिर इस रोल के तब्बू को साइन भी कर लिया गया। बाद में यह रोल महिमा चौधरी के खाते में आया। हैरानी की बात तो यह है कि इस फिल्म से सिंगर अदनान सामी बतौर एक्टर डेब्यू करने वाले थे पर बाद में उनका रोल अन्नू कपूर ने किया।
और पढ़ें...
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।