कोरोना के फैलते संक्रमण की वजह से पूरी दुनिया लॉकडाउन में है। भारत में भी 17 मई तक लॉकडाउन है और इस दौरान बॉलीवुड में फिल्मों और टीवी सीरियल की शूटिंग भी पूरी तरह से बंद है। ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठना लाजिमी है कि जब लॉकडाउन खुलेगा और शूटिंग शुरू होगी तो वेब सीरिज और फिल्मों में बोल्ड सीन्स कैसे फिल्माए जाएंगे?
मुंबई। कोरोना के फैलते संक्रमण की वजह से पूरी दुनिया लॉकडाउन में है। भारत में भी 17 मई तक लॉकडाउन है और इस दौरान बॉलीवुड में फिल्मों और टीवी सीरियल की शूटिंग भी पूरी तरह से बंद है। ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठना लाजिमी है कि जब लॉकडाउन खुलेगा और शूटिंग शुरू होगी तो वेब सीरिज और फिल्मों में बोल्ड सीन्स कैसे फिल्माए जाएंगे? क्या इंटीमेट सीन्स की शूटिंग का तरीका बदलना पड़ेगा या फिर कोई और तकनीक से इन्हें फिल्माया जाएगा। ऐसे सवाल इन दिनों खूब चर्चा में हैं।
दुनिया में सबसे ज्यादा बोल्ड कंटेंट बनाने वाली अमेरिका की एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री इस तरह के सीन्स फिल्माने के लिए नई गाइडलाइन तैयार कर रही है। वहीं इंग्लैंड में एक टीवी शो में किसिंग सीन को स्क्रिप्ट से ही हटा दिया गया है। इतना ही नहीं, ताइवान ने तो वेब सीरिज में किसिंग सीन पर पूरी तरह बैन लगा दिया है।
एक ओर जहां भारत समेत पूरी दुनिया में वेब सीरिज की डिमांड बढ़ती जा रही है, वहीं कोरोना काल में इन फिल्मों के बोल्ड कंटेंट को फिल्माए जाने को लेकर कई सवाल मन में उठ रहे हैं। इस मामले पर डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म उल्लू डिजिटल के सीईओ विभु अग्रवाल का कहना है, कोरोना सिर्फ गले लगने से या किस करने से नहीं फैलता इसीलिए लॉकडाउन के बाद केवल बोल्ड सीन ही नहीं नार्मल सीन शूट करने में भी काफी दिक्कतें आएंगी। शूटिंग से पहले पूरी कास्ट और क्रू मेंबर्स का डेली चेकअप करने के साथ ही शूटिंग लोकेशन को भी पूरी तरह सैनेटाइज करना होगा।
वहीं वेब सीरीज कविता भाभी की कविता राधेश्याम का कहना है कि उन्हें लॉकडाउन के बाद भी बोल्ड सीन करने में कोई दिक्कत नहीं है। स्क्रिप्ट की डिमांड होगी तो मुझे ऐसे सीन करने में कोई परेशान नहीं है। हां बस इतना है कि बोल्ड सीन शूट करते वक्त मैं पूरी सावधानी बरतूंगी। लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी होगा। बता दें कि हालिया रिलीज वेबसीरिज मस्तराम, फोर मोर शॉट्स सीजन 2 में इंटीमेट सीन्स की भरमार थी।