Ranbir Kapoor के बाद अब एक और एक्टर हुआ कोरोना संक्रमित, आनन-फानन में रोकनी पड़ी फिल्म की शूटिंग

Published : Mar 12, 2021, 04:41 PM ISTUpdated : Mar 12, 2021, 04:53 PM IST
Ranbir Kapoor के बाद अब एक और एक्टर हुआ कोरोना संक्रमित, आनन-फानन में रोकनी पड़ी फिल्म की शूटिंग

सार

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के बाद अब बॉलीवुड से एक और एक्टर कोरोना संक्रमित हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों के बाद अब मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) भी कोरोना का शिकार हो गए हैं और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

मुंबई। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के बाद अब बॉलीवुड से एक और एक्टर कोरोना संक्रमित हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों के बाद अब मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) भी कोरोना का शिकार हो गए हैं और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मनोज बाजपेयी ने फिलहाल खुद को क्वारंटीन कर लिया है। मनोज बाजपेयी जिस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, उसे रोक दिया गया है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनोज बाजपेयी 'डिस्पैच' फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, जिसके प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला हैं। मनोज से पहले इसी फिल्म के डायरेक्टर कानू बहल भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। ऐसे में अब मनोज के कोरोना संक्रमित होने से फिल्म की यूनिट और बाकी कलाकार भी टेंशन में आ गए हैं। इससे पहले डिस्पैच फिल्म को लेकर मनोज बाजपेयी ने एक इंटरव्यू में कहा था- मैं हर उस कहानी का हिस्सा बनना पसंद करता हूं, जो दर्शकों को दिखाने लायक है। 

बता दें कि 9 मार्च को खबर आई कि रणबीर कपूर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इससे पहले उनकी मां नीतू कपूर भी कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं। हालांकि नीतू ने जल्द ही कोरोना को मात दे दी थी। बता दें कि कोरोना पर काबू पाने के लिए कोविड-19 की वैक्सीन आ गई है, लेकिन खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है। लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं, लेकिन कोरोना के नए-नए स्ट्रेन सामने आ रहे हैं। 

अब तक इन लोगों को हो चुका कोरोना : 
बॉलीवुड में अब तक कई सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें बच्चन फैमिली से अमिताभ, अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या के अलावा अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा वरुण धवन, कृति सेनन, कनिका कपूर, किरण कुमार, जोया मोरानी मोहिना सिंह समेत कई सेलेब्स शामिल हैं। हालांकि ये सभी कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Lohri 2026: वो 6 फिल्में जिसमें दिखी लोहड़ी की रौनक, एक में धर्मेंद्र संग दिखे सनी-बॉबी
Dharmendra-Hema Malini की शादी के वक्त कितने साल के थे सनी देओल और उनके 3 भाई-बहन?