
मुंबई. फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की अपकमिंग फिल्म 'तूफान' का टीजर रिलीज किया जा चुका है। करीब दो मिनट के टीजर को देखकर यही समझ आ रहा है कि वाकई पर्दे पर तूफान आने वाला है। बॉक्सिंग के ऊपर बनी इस फिल्म में खेल के रोमांच के साथ-साथ अंडरवर्ल्ड की कहानी भी जुड़ी है। जिंदगी में हमेशा दो विकल्प होते हैं। 'तूफान' इन्हीं विकल्पों में से सही को चुनने और आगे बढ़ते की दमदार कहानी लग रही है। टीजर को रिलीज हुए महज 3 घंटे ही हुए हैं, इसके वीडियो को 4 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
अज्जु भाई के अजीज अली बनने की कहानी
फिल्म में परेश रावल जहां फरहान अख्तर के कोच बने हैं, वहीं, मृणाल ठाकुर और विजय राज भी नजर आ रहे हैं। कहानी अजीज अली की है। इस किरदार में फरहान अख्तर हैं। अजील के पास दो ऑप्शन हैं, या तो डोंगरी का अज्जु भाई बनकर रहे या फिर बॉक्सर अजीज अली बने। अजीज दूसरा विकल्प चुनता है और रिंग में 'तूफान' ला देता है। ये फिल्म हालातों और खुद से लड़ने की कहानी भी है।
इस दिन रिलीज होगी 'तूफान'
डोंगरी से निकलकर एक नैशनल लेवल बॉक्स बनने की अजीज की यह कहानी 21 मई, 2021 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। 'भाग मिल्खा भाग' के बाद फरहान अख्तर एक बार फिर एक स्पोर्ट्स बेस्ड फिल्म लेकर आए हैं। फिल्म में उनका एक बॉक्सर के रूप में ट्रांसफॉर्मेशन गजब का है। कसी हुई बॉडी और रिंग में जीतने की सनक।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।