
मुंबई. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज और फिल्मों को लेकर विवाद थमता नहीं दिख रहा है। ये विवाद सैफ की तांडव से शुरू से हुआ था, जिसके बाद मेकर्स को फिल्म से विवाद सीन हटाना पड़ा था। ऐसे में अब नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज बॉम्बे बेगम्स को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने आपत्ति जताई है और सीरीज की स्ट्रीमिंग को बंद करने के लिए कहा है। इसके लिए NCPCR ने गुरुवार को नेटफ्लिक्स को नोटिस जारी किया है।
24 घंटे में नेटिफ्लक्स को पेश करनी होगी रिपोर्ट
अधिकार संरक्षण बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में ओटीटी प्लेटफॉर्म को 24 घंटे में एक विस्तृत ऐक्शन रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। साथ ही कहा गया है कि अगर वो ऐसा करने में समर्थ नहीं होते हैं उचित कानूनी कार्रवाई शुरू करने के लिए वे बाध्य होंगे।
आयोग ने वेब सीरीज में बच्चों को कथित तौप पर गलत तरीके से प्रस्तुत करने पर आपत्ति जताई है। आयोग ने कहा कि इस प्रकार का कॉन्टेंट न केवल युवाओं को गलत तरीके से प्रभावित करेगा बल्कि इससे बच्चों के साथ दुर्व्यवहार और शोषण भी हो सकता है। आयोग ने यह कार्रवाई एक शिकायत के आधार पर की, जिसमें आरोप लगाया गया कि सीरीज में नाबालिगों को कैजुअल सेक्स और ड्रग्स का सेवन करते दिखाया गया है।
सीरीज की स्ट्रीमिंग पर रोक लगाने की मांग की गई
एनसीपीआर के नोटिस में कहा गया है कि नेटफ्लिक्स को बच्चों के संबंध में या बच्चों के लिए किसी भी फिल्म और वेब सीरीज की स्ट्रीमिंग करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए।। आयोग ने कहा कि 'इसलिए आपको इस मामले को सीधे देखना चाहिए और सीरीज की स्ट्रीमिंग पर तुरंत रोक लगाएं।'
बता दें कि वेब सीरीज 'बॉम्बे बेगम्स' का निर्देशन अलंकृता श्रीवास्तव ने किया है, जिसमें पांच अलग अलग महिलाओं की कहानी को दिखाया गया है। इस सीरीज के जरिए एक्ट्रेस पूजा भट्ट लंबे समय बाद नजर आईं। पूजा भट्ट के अलावा सुहाना गोस्वामी, अमृता सुभाष, प्लाबिता बोर-ठाकुर, आध्या आनंद महत्वपूर्ण ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।