
मुंबई। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के बाद अब बॉलीवुड से एक और एक्टर कोरोना संक्रमित हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों के बाद अब मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) भी कोरोना का शिकार हो गए हैं और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मनोज बाजपेयी ने फिलहाल खुद को क्वारंटीन कर लिया है। मनोज बाजपेयी जिस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, उसे रोक दिया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनोज बाजपेयी 'डिस्पैच' फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, जिसके प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला हैं। मनोज से पहले इसी फिल्म के डायरेक्टर कानू बहल भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। ऐसे में अब मनोज के कोरोना संक्रमित होने से फिल्म की यूनिट और बाकी कलाकार भी टेंशन में आ गए हैं। इससे पहले डिस्पैच फिल्म को लेकर मनोज बाजपेयी ने एक इंटरव्यू में कहा था- मैं हर उस कहानी का हिस्सा बनना पसंद करता हूं, जो दर्शकों को दिखाने लायक है।
बता दें कि 9 मार्च को खबर आई कि रणबीर कपूर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इससे पहले उनकी मां नीतू कपूर भी कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं। हालांकि नीतू ने जल्द ही कोरोना को मात दे दी थी। बता दें कि कोरोना पर काबू पाने के लिए कोविड-19 की वैक्सीन आ गई है, लेकिन खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है। लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं, लेकिन कोरोना के नए-नए स्ट्रेन सामने आ रहे हैं।
अब तक इन लोगों को हो चुका कोरोना :
बॉलीवुड में अब तक कई सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें बच्चन फैमिली से अमिताभ, अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या के अलावा अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा वरुण धवन, कृति सेनन, कनिका कपूर, किरण कुमार, जोया मोरानी मोहिना सिंह समेत कई सेलेब्स शामिल हैं। हालांकि ये सभी कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं।