'द कश्मीर फाइल्स' के बाद बड़े पर्दे पर एक फिर दिखेगा कश्मीरी पंडितों का दर्द, रिलीज के लिए तैयार नई फिल्म

निर्माता पुनीत बालन कश्मीरी पंडितों के ताजा हालात को दिखाने के लिए 'द हिंदू बॉय' नाम से फिल्म ला रहे हैं। फिल्म का निर्देशन शाहनवाज़ इकबाल ने किया है, जबकि शरद मल्होत्रा मुख्य भूमिका में दिखाई देंग। 

मुंबई. डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) के बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट होने के बाद एक बार फिर कश्मीरी पंडितों की कहानी पर्दे पर दिखने वाली है। हम बात कर रहे हैं फिल्म 'द हिंदू बॉय' (The Hindu Boy) की, जिसमें टीवी की दुनिया में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके शरद मल्होत्रा (Sharad Malhotra) लीड रोल कर रहे हैं।

फिल्म में क्या दिखाया जाएगा?

Latest Videos

'द कश्मीर फाइल्स' में जहां कश्मीरी पंडितों का अतीत (नरसंहार और पलायन) दिखाया गया तो वहीं दावा किया जा रहा है कि 'द हिंदू बॉय' में उनके आज के हालात पर फोकस किया गया है? वे आज किस स्थिति में हैं? उन्हें किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है? क्या उन्हें अब भी प्रताड़ित किया जा रहा है? क्या अब भी वे खौफ के साए में जी रहे हैं? इन सभी सवालों के जवाब निर्माता पुनीत बालन ने फिल्म में देने का प्रयास किया है।

कुछ ऐसी होगी फिल्म की कहानी

बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी एक हिंदू लड़के की है, जिसे सुरक्षा के लिहाज से कश्मीर से बाहर भेज दिया जाता है। जब वह 30 साल बाद वापस लौटता है तो क्या अनुभव करता है और उसके साथ क्या कुछ होता है, यह फिल्म में दिखाया जाएगा।

फिल्म के बारे में बात करते हुए पुनीत बालन ने एक इंटरव्यू में कहा, "मैं अक्सर कश्मीर जाता रहा हूं और मैंने वहां के लोगों का दर्द करीब से देखा है। मुझे यह बात हमेशा कचोटती है कि आज हम जहां आजादी के साथ रह रहे हैं, वहीं वो लोग आज भी काफी कुछ सहन कर रहे हैं। मैं हमेशा से उनकी मदद करना चाहता था, लेकिन नहीं जानता था कि कैसे? जब 'हिंदू बॉय' मेरे पास आयी तो मैंने तय किया कि यह मुझे कश्मीरी हिंदू पंडितों की परेशानी और उनके हालात सबके सामने रखने का मौका मिला है। हाल ही में 'द कश्मीर फाइल्स' को खूब प्यार दिया गया। उम्मीद है कि यह फिल्म भी अच्छा करेगी। 

शाहनवाज इक़बाल हैं फिल्म के निर्देशक

निर्माता पुनीत बालन की इस फिल्म का निर्देशन शाहनवाज़ इकबाल कर रहे हैं। उन्होंने ही फिल्म की कहानी और स्क्रीन प्ले लिखा है। जबकि इसकी सिनेमैटोग्राफी मोहम्मद युनुस ज़रगर ने की है। फिल्म के गाने विजय अकेला ने लिखे हैं और अविक दोजान चटर्जी ने इसे संगीत दिया है और उन्होंने गानों को आवाज भी है। फिल्म का ट्रेलर 22 अप्रैल को जारी किया गया था। हालांकि, अभी तक इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है फिल्म जल्दी ही रिलीज होगी।

और पढ़ें...

'थंगाबली' निकितन धीर और उनकी पत्नी कृतिका ने किया बेटी के नाम का एलान, सोशल मीडिया पर लगा बधाइयों का तांता

ऋतिक रोशन- सबा आज़ाद की सोशल मीडिया चैट खींच रही ध्यान, लग रहा उनके रिश्ते को सार्वजनिक किए जाने का अंदाजा

कार्तिक आर्यन से शादी करने के लिए उनकी मां का पीछा करने लगी थी एक फैन, घर का झाडू-पौंछा भी करने को थी तैयार

क्रिकेटर केएल राहुल के साथ बेटी अथिया की शादी की ख़बरों पर आया सुनील शेट्टी का बयान, जानिए क्या कहा?

'बहू' को लेकर प्रोटेक्टिव हुईं नीतू कपूर, पैपराजी ने सवाल किया तो बोलीं- तुम मेरी बहू के पीछे क्यों पड़े हो यार

 

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts