Viral Video: मंडप में दूल्हे को छोड़कर, विकी कौशल संग फोटो खिंचवाने के लिए उनके होटल रूम तक पहुंची दुल्हन

विकी कौशल (Vicky Kaushal) की फीमेल फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है और इसी के चलते हाल ही में एक्टर के साथ एक ऐसा इंसीडेट हुआ जिसका वीडियो वायरल (Viral Video) है। आप भी जानिए क्या है यह माजरा...

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल से जुड़ा हुआ एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। भले ही इसमें एक्टर नजर नहीं आ रहे पर इसमें उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक दुल्हन अपनी शादी में विकी कौशल के साथ एक तस्वीर खिंचवाने को लेकर अड़ गई है और दूल्हा नीचे मंडप में उसका इंतजार कर रहा है। यह दुल्हन विकी कौशल की फैन है और उसके संग एक तस्वीर खिंचवाने के लिए इंतजार करती नजर आ रही है। इस खबर में हम आपको पूरी जानकारी देंगे पर पहले आप यह वीडियो देखें...

 

Latest Videos

ब्लॉग बनाते समय लॉबी में नजर आए विकी
दरअसल, इस वीडियो को यूट्यूब ब्लॉगर प्राची शेमाइक ने शेयर किया है। मामला तब का है जब वे अपनी एक दोस्त की शादी अटेंड करने मसूरी स्थित एक होटल पहुंचीं। वे इसी होटल की लॉबी में शादी का ब्लॉग बना रही थी और इसी दौरान उन्होंने वहां से विकी कौशल को गुजरते हुए देखा। विकी उस वक्त वहां तृप्ति डिमरी और एमी विर्क के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इसके बाद जब उनकी दोस्त यानि दुल्हन को पता चला कि विकी कौशल उसी होटल के एक रूम में ठहरे हुए हैं तो वो उनके साथ एक तस्वीर खिंचवाने की जिद करने लगी। 

आखिर में विकी से नहीं मिल पाई दुल्हन
वीडियो में दुल्हन विकी की टीम से यह कहती नजर आ रही हैं कि, 'अगर मैं यहीं खड़ी रही और मेरी शादी नहीं हुई तो आपको चलेगा? प्लीज आप विकी को बोल दो कि मेरा दूल्हा नीचे वेट कर रहा है और मैं नीचे नहीं जा रही। आप उसको बोल दो कि कोई भी नहीं आएगा सिर्फ मैं आउंगी और उनके साथ एक फोटो खिंचवाकर चली जाऊंगी।' हालांकि, दुल्हन की लाख मिन्नतों के बाद भी विकी की टीम ने उन्हें विकी से मिलने नहीं दिया। ऐसे में दुल्हन का उनसे मिलकर तस्वीर खिंचवाने का सपना टूट गया।

दो महीने पुराना वीडियो अब हुआ वायरल
आपको बता दें कि यह वीडियो 30 अप्रैल का यानि दो महीने पुराना है पर वायरल अब हो रहा है। इस पर विकी के फैंस के अजब-गजब कमेंट्स सामने आ रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'विकी, आप दुल्हन से क्यों नहीं मिले। आपने तो दिल तोड़ दिया।' वहीं एक फैन ने कमेंट किया, 'विकी, किसी की शादी वाले ऐसे कौन करता है?' इसके अलावा सभी फैंस विकी को इस वीडियो में टैग भी कर रहे हैं ताकि यह वीडियो उन तक पहुंच जाए और उन्हें इस बारे में पता चले।

और पढ़ें...

नील नितिन मुकेश ने की बॉलीवुड की खिंचाई, मेकर्स से पूछा- 'कब तक रीमेक बनाकर सेफ खेलते रहेंगे?'

चचेरे भाई को हटाकर 'भोला' का निर्देशन खुद करेंगे अजय, जानिए साउथ की किस फिल्म की रीमेक है यह फिल्म

3 महीने की बेटी लियाना के अकाउंट से ही गुरमीत-देबिना ने शेयर की उसकी पहली तस्वीर, फैंस ने लुटाया प्यार

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदू नववर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में CM Rekha Gupta ने शायराना अंदाज में दिया बड़ा संदेश- WATCH
'ममता बनर्जी बिल्कुल ठीक कह रही हैं', गौ मुद्दे पर Akhilesh Yadav ने क्या कहा...
Eid-Al-Fitr पर Jaipur ईदगाह से सामने आया सबसे बेहतरीन वीडियो, हिंदुओं ने भी...
ग्रीनलैंड पर क्यों कब्जा करना चाहता है अमेरिका? क्या है यह ग्रीन लैंड?। Abhishek Khare
Atishi ने एक बार फिर दिल्ली की भाजपा सरकार पर बोला हमला