
एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर नील नितिन मुकेश आखिरी बार 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'बायपास रोड़' में नजर आए थे। 3 साल से बड़े परदे से गायब नील ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बॉलीवुड के राइटर्स और डायरेक्टर्स को जमकर खरी-खोटी सुनाईं। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड अगर बनाना चाहे तो उसके पास फिल्म बनाने के लिए कई जोनर हैं पर इंडस्ट्री में मेकर्स का फोकर्स सिर्फ रीमेक बनाने पर है। नील ने कहा, 'हमारे राइटर्स और डायरेक्टर्स ओरिजिनल आइडिया और कंटेंट तैयार करने के बजाय फिल्मों के रीमेक तैयार कर रहे हैं।'
'यहां कोई रिस्क लेना ही नहीं चाहता'
नितिन ने आगे कहा, 'हम कॉमेडी, हॉरर, रोमांटिक और थ्रिलर समेत कई तरह के जोनर में नई कहानियां लिख सकते हैं। थ्रिलर जोनर में भी कई तरह के सब-जोनर होते हैं जैसे कि साइकोलॉजिकल थ्रिलर, पॉलिटकिल थ्रिलर और हॉरर थ्रिलर वगैराह वगैराह। पर हम पता नहीं क्यों इन सभी जोनर तक जा ही नहीं रहे। हम नए कंटेंट पर काम करने के बजाय सिर्फ रीमेक ही रीमेक बनाए जा रहे हैं। हमारे पास आइडिया की कोई कमी नहीं है बस हम सेफ खेलना चाहते हैं। कोई रिस्क लेना ही नहीं चाहता।'
यहां वैराइटी फिल्म्स करने का रिस्क लेने से डरते हैं एक्टर्स
इस इंटरव्यू में नील ने एक और मुद्दे पर बात की। उन्होंने कहा, 'चाहे इंडस्ट्री हो चाहे पब्लिक हो, सभी एक एक्टर की वैल्यू उसकी फाइनेंशियल सक्सेस देखकर करते हैं। यह भी एक वजह है कि आज कई एक्टर वैराइटी फिल्म्स करने का रिस्क लेने से डरते हैं।'
20 साल के करियर में खुद के दम पर नहीं मिली कोई हिट
बात करें नील के करियर की तो उन्होंने 2002 में फिल्म 'मुझसे दोस्ती करोगे' से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी। 2007 में उन्होंने 'जॉनी गद्दार' से बतौर एक्टर डेब्यू किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर स्लीपर हिट थी। 12 साल के करियर में नील ने 'न्यूयॉर्क', 'जेल', 'प्लेयर्स', 'प्रेम रत्न धन पायो' और 'साहो' जैसी फिल्मों में काम किया। साउथ की भी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं और वहां उन्हें काफी पसंद भी किया गया।
और पढ़ें...
चचेरे भाई को हटाकर 'भोला' का निर्देशन खुद करेंगे अजय, जानिए साउथ की किस फिल्म की रीमेक है यह फिल्म
PHOTOS-टॉपलेस होकर उर्फी जावेद ने यूं ढंका बदन, जीन्स का बटन खोलकर दिया पोज
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।