क्या मधुबाला से शादी करने के लिए मुस्लिम बन गए थे किशोर कुमार,? सालों बाद एक्ट्रेस की बहन ने बताई सच्चाई

Published : Jul 04, 2022, 01:21 PM IST
क्या मधुबाला से शादी करने के लिए मुस्लिम बन गए थे किशोर कुमार,? सालों बाद एक्ट्रेस की बहन ने बताई सच्चाई

सार

कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जाता है कि किशोर कुमार ने इस्लाम अपनाकर एक्ट्रेस मधुबाला से दूसरी शादी की थी। अब एक बातचीत में मधुबाला की बहन मधुर भूषण ने इसकी सच्चाई बयां की है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. अपने जमाने के दिग्गज अभिनेता और सिंगर किशोर कुमार (Kishore Kumar) ने 4 शादियां की थीं। उन्होंने दूसरी शादी एक्ट्रेस मधुबाला (Madhubala) से की थी, जिनका असली नाम मुमताज जहां बेगम देहलवी था। कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जाता है कि मधुबाला से शादी के लिए किशोर कुमार इस्लाम स्वीकार कर मुस्लिम बन गए थे। हालांकि, अब मधुबाला की बहन मधुर भूषण (Madhur Bhushan) ने इन ख़बरों का खंडन किया है।

किशोर कुमार हिंदू थे और हिंदू के रूप में ही मरे

मधुर ने ई-टाइम्स से बातचीत में कहा, "कई लोग कहते है कि किशोर कुमार ने मधु आपा से शादी करने के लिए इस्लाम कबूल कर लिया था। लेकिन यह सच नहीं है। वे हिंदू थे और हिंदू के रूप में ही उनका निधन हुआ। हमारे परिवार में जिनकी भी शादी हुई, उनके पतियों ने कभी धर्म नहीं बदला।" मधुबाला की बहन मधुर ने हिंदू पंजाबी परिवार में शादी की, उनकी एक अन्य बहन चंचल की शादी पंजाबी परिवार में हुई। मधुबाला की दो बहनों अल्ताफ और कनीज की शादी पारसी परिवार में हुई थी। 

1960 में हुई थी किशोर-मधुबाला की शादी

बात मधुबाला की करें तो उन्होंने 1960 में किशोर कुमार से शादी की थी। वे किशोर की दूसरी पत्नी बनी थीं। हालांकि, यह रिश्ता 9 साल तक चला और 1969 में पता चला कि उनके दिल में छेद था और 23 फ़रवरी को हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया। मौत से 9 दिन पहले दिन ही मधुबाला में अपना 36वां जन्मदिन मनाया था।

किशोर कुमार की बाक़ी तीन शादियां इनसे हुईं

किशोर कुमार की पहली शादी 1950 में सत्यजीत रे की भांजी रूमा गुहा ठाकुरता से हुई थी, जिन्होंने 1952 में उनके बेटे अमित कुमार को जन्म दिया। यह शादी बमुश्किल 8 साल चली और 1958 में किशोर और रूमा का तलाक हो गया। दूसरी पत्नी मधुबाला की मौत के तकरीबन 7 साल बाद किशोर कुमार ने तीसरी शादी 1976 में योगिता बाली से की, जो महज दो साल भी नहीं चली। 1978 में योगिता बाली और किशोर कुमार का तलाक हो गया। इसके लगभग दो साल बाद किशोर कुमार ने चौथी शादी लीना चंदवाडकर से की। 1980 में हुई यह शादी किशोर कुमार की अंतिम सांस तक चली। लीना से किशोर कुमार को सुमित कुमार नाम से बेटा हुआ। 13 अक्टूबर 1987 को किशोर कुमार का मुंबई में निधन हुआ और उनका अंतिम संस्कार उनकी जन्मस्थली खंडवा, मध्यप्रदेश में किया गया था। 

और पढ़ें...

नहीं रहे 'बालिका वधू' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर तरुण मजूमदार, सरकारी अस्पताल में ली अंतिम सांस

आर. माधवन का 21 साल का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड: करियर की 16 हिंदी फिल्में, अपने दम पर एक भी सुपरहिट ना दे सके

फिल्म में माता काली को सिगरेट फूंकते दिखाया, भड़के लोग बोले- चंद सिक्कों के लिए और कितना गिरोगे?

'विक्रम' ने बॉक्स ऑफिस पर 'बाहुबली 2' का 5 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, ऐसा करने वाली पहली तमिल फिल्म बनी

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Shah Rukh khan को सिक्योरिटी गार्ड ने रोका तो दिया ऐसा रिएक्शन! वायरल हुआ VIDEO
Border 2 Day 7 Advance Booking: ‘बॉर्डर 2’ की दहाड़, एडवांस बुकिंग देख ट्रेड पंडित हैरान!