- Home
- Entertianment
- Bollywood
- आर. माधवन का 21 साल का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड: करियर की 16 हिंदी फिल्में, अपने दम पर एक भी सुपरहिट ना दे सके
आर. माधवन का 21 साल का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड: करियर की 16 हिंदी फिल्में, अपने दम पर एक भी सुपरहिट ना दे सके
एंटरटेनमेंट डेस्क. आर माधवन (R. Madhavan) स्टारर हालिया रिलीज 'रॉकेट्री : द नम्बी इफ़ेक्ट' (Rocketry The Nambi Effect) बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई है। फिल्म का हिंदी वर्जन पहले वीकेंड में 5 करोड़ रुपए भी नहीं कमा सका। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले वीकेंड तकरीबन 4.70 करोड़ रुपए और सभी भाषाओं को मिलाकर लगभग 8.40 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। अगर आर. माधवन का सिर्फ हिंदी फिल्मों का रिकॉर्ड देखें तो वे 21 साल से यहां एक्टिव हैं और लगभग 16 फिल्मों में काम कर चुके हैं। लेकिन अपने दम पर एक भी हिट नहीं दे पाए हैं। जो फ़िल्में हिट रहीं, उनका क्रेडिट या तो आमिर खान को चला गया या फिर कंगना रनोट के खाते में गया। नीचे की स्लाइड्स में जानिए आर. माधवन का अब तक का पूरा बॉक्स ऑफिस (हिंदी) रिपोर्ट कार्ड....
| Published : Jul 04 2022, 09:17 AM IST / Updated: Jul 04 2022, 10:31 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
यूं तो आर माधवन 1996 में आई फिल्म 'इस रात की सुबह नहीं' में एक क्लब सिंगर के किरदार में दिखे थे। लेकिन इसमें उनके किरदार को क्रेडिट नहीं दिया गया था। हिंदी में उनका डेब्यू 2001 में आई फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से हुआ था, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।
2002 में माधवन 'दिल विल प्यार व्यार' में नज़र आए। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में असफल रही। इसके तीन साल बाद 2005 में उन्हें 'रामजी लंदनवाले' में देखा गया, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई।
2006 में आर. माधवन 'रंग दे बसंती' में नज़र आए। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस लगभग 53.08 करोड़ रुपए कमाए थे। हालांकि, आर माधवन का इसमें बहुत छोटा रोल था। फिल्म की सफलता का क्रेडिट इसके लीड एक्टर आमिर खान को गया था।
2007 में आई फिल्म 'गुरु' में आर. माधवन का सपोर्टिंग रोल था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही, लेकिन इसका क्रेडिट अभिषेक बच्चन को चला गया। फिल्म ने लगभग 45.49 करोड़ रुपए कमाए थे।
2008 में आर. माधवन इरफ़ान खान के साथ 'मुंबई मेरी जान' दिखाई दिए, लेकिन यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू बिखेरने में असफल रही।
2009 में आर. माधवन तीन फिल्मों में नज़र आए, जिनमें से दो '13B' (तमिल और हिंदी में रिलीज हुई थी) और 'सिकंदर' फ्लॉप रहीं और तीसरी '3 इडियट्स' ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रही, जिसका क्रेडिट आमिर खान को चला गया। '3 इडियट्स' ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 202.95 करोड़ रुपए कमाए थे।
2010 में माधवन को अमिताभ बच्चन स्टारर 'तीन पत्ती' में देखा गया, जो बॉक्स ऑफिस पर फेल रही। 2011 में वे 'तनु वेड्स मनु' में दिखे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की और 36.84 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। हालांकि, इस फिल्म का पूरा क्रेडिट कंगना रनोट को चला गया।
2012 में आर. माधवन 'जोड़ी ब्रेकर्स', 2013 में 'ताक झांक' और 2014 में 'अकेली' में दिखाई दिए, लेकिन दुर्भाग्य से ये तीनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं।
2015 में आई 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' बॉक्स ऑफिस पर 150.8 करोड़ रुपए कमाकर सुपरहिट रही। लेकिन इस फिल्म की सफलता का क्रेडिट भी कंगना रनोट के डबल रोल को गया।
2016 में आई आर. माधवन की बायलिंगुअल (हिंदी और तमिल) फिल्म 'साला खडूस' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। इन 16 फिल्मों के अलावा आर माधवन ने 'डेल्ही हाइट्स', 'हल्ला बोल', 'झूठा ही सही' और 'जीरो'' में गेस्ट अपीयरेंस दिया है। दिलचस्प बात यह है कि ये सभी फ़िल्में भी बॉक्स ऑफिस कमाल दिखाने में असफल रहीं।
और पढ़ें...
फिल्म में माता काली को सिगरेट फूंकते दिखाया, भड़के लोग बोले- चंद सिक्कों के लिए और कितना गिरोगे?
कौन है वह एक्ट्रेस, जिसके कारण महेश बाबू के भाई की जिंदगी में आया भूचाल, पत्नी ने चप्पल तक चला दी
महेश बाबू की भाभी चप्पल लेकर होटल में ठहरे 'भाई' को मारने दौड़ी, जानिए क्या है पूरा मामला?