जमीन से हजारों फीट की ऊंचाई पर लहराई सोनू सूद की तस्वीर, स्पाइस जेट ने एक्टर को ऐसे किया सैल्यूट

कोरोना लॉकडाउन के वक्त देश के करोड़ों प्रवासी लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने वाले सोनू सूद (Sonu Sood) गरीबों के मसीहा बनकर उभरे हैं। गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करने वाले सोनू को अब विमानन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) ने अपनी सलामी दी है। स्पाइसजेट ने अपने विमान बोइंग 737 पर सोनू सूद की एक बड़ी-सी तस्वीर बनाई है। इसके साथ ही कंपनी ने लिखा है- ‘सैल्यूट टू द सेवियर सोनू सूद’।

Asianet News Hindi | Published : Mar 20, 2021 12:32 PM IST

मुंबई। कोरोना लॉकडाउन के वक्त देश के करोड़ों प्रवासी लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने वाले सोनू सूद (Sonu Sood) गरीबों के मसीहा बनकर उभरे हैं। गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करने वाले सोनू को अब विमानन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) ने अपनी सलामी दी है। स्पाइसजेट ने अपने विमान बोइंग 737 पर सोनू सूद की एक बड़ी-सी तस्वीर बनाई है। इसके साथ ही कंपनी ने लिखा है- ‘सैल्यूट टू द सेवियर सोनू सूद’। विमान में सोनू सूद की तस्वीर वाली ये फोटो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है।

वायरल हुईं स्पाइस जेट विमान की फोटोज

वायरल हुईं इन तस्वीरों के बाद सोनू सूद ने भी स्पाइस जेट को अपनी ओर से आभार जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- मुझे याद है कि मैं मोगा (पंजाब) से मुंबई एक अनरिजर्व्ड टिकट लेकर आया था। आप सभी को बहुत प्यार। आज मैं सबसे ज्यादा अपने माता-पिता को याद करता हूं। बता दें कि सोनू का इशारा यहां ट्रेन के जनरल कोच से था। 

1 लाख लोगों को नौकरी का वादा : 
बता दें कि हाल ही में सोनू सूद ने अपना एक प्लान सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वो कैसे देश के 1 लाख बेरोजगार लोगों को नौकरी देंगे। सोनू सूद के इस ऐलान के बाद लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। सोनू के मुताबिक, इससे कुछ लोगों की नहीं बल्कि अगले 5 सालों में सीधे-सीधे 10 करोड़ लोगों की मदद होगी। सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा था- नया साल, नई उम्मीदें। नई नौकरी के अवसर और उन अवसरों को आपके करीब लाते, नए हम। प्रवासी रोजगार अब है गुडवर्कर। आज ही गुडवर्कर एप्लिकेशन को डाउनलोड करें और बेहतर कल की उम्मीद करें। इसके साथ ही सोनू ने एक एप को डाउनलोड करने की लिंक भी शेयर की थी। 

Sonu Sood Adopts 4 Daughters Of Chamoli Disaster Victim Aalam Singh Pundir KPG

चमोली हादसे के बाद 4 बेटियों को लिया गोद : 
बता दें कि इससे पहले सोनू ने उत्तराखंड के चमोली में 7 फरवरी को आई बाढ़ और भूस्खलन में जान गंवाने वाले एक शख्स की 4 बेटियों को गोद लिया है। सोनू सूद अब उनकी पढ़ाई से लेकर शादी तक का हर खर्च उठाएंगे। सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर चारों बच्चियों की एक फोटो शेयर कर लिखा था- यह फैमिली अब मेरी है। दरअसल, टिहरी जिले के लोयाल गांव के रहने वाले आलम सिंह पुंडीर (45) तपोवन हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में इलेक्ट्रीशियन के रूप में काम करते थे। जिस दौरान हादसा हुआ, उस वक्त आलम एक टनल में काम कर रहे थे। इस हादसे में उनकी जान चली गई और वे अपने पिछे पत्नी और चार बेटियों को अकेला छोड़ गए। आलम की चार बेटियां अंचल (14), अंतरा (11), काजल (8), और अनन्या (2) हैं। मृतक के परिवार वालों ने उनकी जिम्मेदारी उठाने के लिए सोनू सूद का आभार जताया है।

Share this article
click me!