बहू और पोती के अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर भावुक हुए अमिताभ, बोले-मैं रोक ना पाया अपने आंसू

ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या कोरोना से जंग में जीत कर अपने घर लौट चुकी हैं। मुंबई के नानावती अस्पताल में पिछले 10 दिनों से वो भर्ती थे और अब उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। ऐश्वर्या और आराध्या के अस्पताल से छुट्टी मिलने वाली जानकारी अभिषेक बच्चन ने ट्वीट करके दी थी।

मुंबई. ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या कोरोना से जंग में जीत कर अपने घर लौट चुकी हैं। मुंबई के नानावती अस्पताल में पिछले 10 दिनों से वो भर्ती थे और अब उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। ऐश्वर्या और आराध्या के अस्पताल से छुट्टी मिलने वाली जानकारी अभिषेक बच्चन ने ट्वीट करके दी थी। वहीं, अब बहू और पोती के घर लौटने की खुशी बिग बी ने जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट करके ईश्वर का धन्यवाद किया है। 

अमिताभ बच्चन ने किया ये ट्वीट 

Latest Videos

अमिताभ बच्चन ने सोमवार रात में ट्वीट कर लिखा, 'अपनी छोटी बिटिया और बहुरानी को अस्पताल से मुक्ति मिलने पर मैं रोक ना पाया अपने आंसू, प्रभु तेरी कृपा अपार, अपरम्पार'। फिलहाल, अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक अभी अस्पताल में अपना इलाज करा रहा हैं। वहीं, अमिताभ बच्चन अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी सोशल मीडिया पर लगातार अपने फैंस के साथ जुड़े हुए हैं।

 

 

ब्लॉग लिखकर दिया जवाब
अमिताभ ने अपने ब्लॉग में उन ट्रोल्स को भी जवाब दिया है, जो कोविड-19 से उनकी मौत की बददुआ कर रहे थे। उन्होंने लिखा है- मिस्टर अनाम...भगवान की कृपा से अगर मैं जीवित रहा और सर्वाइव कर गया तो तुम्हें कटाक्ष के एक तूफान का सामना करना पड़ेगा। न केवल मेरी ओर से, बल्कि मेरे 90 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स की ओर से भी। मैंने अभी उन्हें बताया नहीं है। लेकिन अगर मैं सर्वाइव कर गया तो मैं उन्हें बता दूंगा। और मैं तुम्हे बता दूं कि वे एक सेना है। उन्होंने पूरी दुनिया नापी है। पश्चिम से पूर्व और उत्तर से दक्षिण। और वे सिर्फ इस पेज पर मेरी एक्सटेंडेड फैमिली नहीं है, आंख के एक इशारे पर यह एक्सटेंडेड फैमिली तबाही मचाने वाले परिवार में बदल जाएगी। 

 

इस दिन आई थी अमिताभ की कोरोना रिपोर्ट

बता दें, 11 जुलाई को अमिताभ बच्चन ने जानकारी दी थी कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके कुछ ही देर बाद अभिषेक बच्चन ने भी अपने कोरोना टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव होने की खबर दी थी। अमिताभ और अभिषेक के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद 12 जुलाई को ऐश्वर्या और आराध्या की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। हालांकि, मां-बेटी को होम क्वॉरंटीन किया गया था लेकिन, दोनों लोगों की बढ़ती तकलीफों को देखते हुए 17 जुलाई को अस्पताल में भर्ती किया गया था।

गौरतलब है कि बीएमसी ने अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा को सैनिटाइज किया था और इसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर पूरी तरह सील कर दिया गया था। अमिताभ बच्चन के चार बंगलों को सील कर दिया गया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है केजरीवाल का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Arvind Kejriwal । Rahul Gandhi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय