दिवाली पार्टी में ऐश्वर्या की मैनेजर के लहंगे में लगी आग, बुझाने आए शाहरुख भी झुलसे

अर्चना को नानावटी अस्पताल में एडमिट किया गया है और उन्हें ICU में रखा गया है। कहा जा रहा है कि आग की चपेट में आने से वो 15 फीसदी तक जल गई हैं।

Asianet News Hindi | Published : Oct 30, 2019 8:01 AM IST

मुंबई. अमिताभ बच्चन ने दो साल बाद अपने घर पर दिवाली सेलिब्रेशन रखा था। इनकी पार्टी में बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की थी। लेकिन सितारों से सजी इस पार्टी में एक घटना हो गई। दरअसल, जश्न के दौरान दीवाली के मौके पर पूरे घर को दीये से सजाया गया था। ऐसे में ऐश्वर्या राय बच्चन की मैनेजर अर्चना सदानंद के लहंगे में आग लग गई थी। इस बात को फराह खान ने कंफर्म किया है। 

शाहरुख ने बुझाई आग

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, अर्चना सदानंद के लहंगे को दीये की आग ने पकड़ लिया था। किंग खान ने ऐश्वर्या राय के मैनेजर की हादसे के दौरान मदद की थी। खबरों की मानें तो शाहरुख खान, ऐश्वर्या की मैनेजर अर्चना के लहंगे में लगी आग को बुझाने के लिए आगे आए थे। ऐसा करने के दौरान खुद शाहरुख भी मामूली रूप से जल गए। अर्चना को नानावटी अस्पताल में एडमिट किया गया है और उन्हें ICU में रखा गया है। कहा जा रहा है कि आग की चपेट में आने से वो 15 फीसदी तक जल गई हैं। 

 

बेटी के साथ कोटयार्ड में थीं अर्चना 

मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि सूत्र से पता चला कि घटना के दौरान अर्चना बेटी के साथ कोर्टयार्ड में थीं। तभी उनके लहंगे में आग लगी थी। हादसे को देख मौजूदा लोग शॉक्ड रह गए थे किसी को भी समझ नहीं आ रहा था कि क्या करना है। तभी शाहरुख अर्चना की ओर भागे और वे अपनी जैकेट की मदद से आग बुझाने की कोशिश करने लगे। इस दौरान आग की लपटें किंग खान के शरीर पर भी आ गईं और वे भी मामूली जल गए। 

निया शर्मा के लहंगे में भी लगी थी आग

इससे पहले दिवाली पार्टी में टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा के लहंगे में भी आग लगी थी। हालांकि, हादसे में उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा था। निया ने जले लहंगे की तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा था, 'दीए की ताकत, सेकेंड में लगी आग। मेरे आउटफिट में लगी लेयर्स की वजह से मैं बच गई या शायद कोई शक्ति थी जिसने मुझे बचाया।'
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
साल का सबसे बड़ा एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ में बिछा दी नक्सलियों की लाशें
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts