ऐश्वर्या राय ने 30 साल पहले महज इतने से रुपए में किया था काम, वायरल हो रहा 1992 का बिल

Published : May 25, 2022, 02:11 PM ISTUpdated : May 25, 2022, 03:37 PM IST
ऐश्वर्या राय ने 30 साल पहले महज इतने से रुपए में किया था काम, वायरल हो रहा 1992 का बिल

सार

ऐश्वर्या राय आज लगभग 776 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं। फिल्मों के साथ-साथ ब्रांड्स एंडोर्समेंट से भी उनकी बंपर कमाई होती है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. ऐश्वर्या राय आज बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वे आज एक फिल्म के लिए 10-12 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक्त ऐसा भी था, जब ऐश्वर्या को एक मॉडलिंग प्रोजेक्ट के लिए महज 1500 रुपए मिला करते थे। जी हां, एक्ट्रेस का एक पुराना बिल मीडिया में वायरल हो रहा है, जो उनके मिस वर्ल्ड बनने से लगभग 2 साल पहले का है। इस बिल के मुताबिक़, ऐश्वर्या को एक ऐड एजेंसी के प्रोजेक्ट के लिए मॉडलिंग करने पर 1500 रुपए का भुगतान किया गया था। खास बात यह है कि यह रकम कैश नहीं, बल्कि चेक के माध्यम से दी गई थी। ऐश्वर्या उस वक्त करीब 18 साल की थीं।

फिर एक झटके में जीते लगभग 35 लाख रुपए

ऐश्वर्या राय ने 1994 में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और वे इसकी विजेता भी बन गईं। मिस वर्ल्ड पीजेंट की विजेता की प्राइज मनी उस वक्त करीब 80 हजार अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 35 लाख भारतीय रुपए थी। बाद में 1997 में तमिल फिल्म 'इरुवर' से उन्होंने एक्टिंग वर्ल्ड में कदम रखा। 1997 में ही उनकी पहली हिंदी फिल्म 'और प्यार हो गया' रिलीज हुई, जिसमें उनके को-एक्टर बॉबी देओल थे। हालांकि, ऐश्वर्या को असली पहचान संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' से मिली थी, जिसमें सलमान खान मुख्य भूमिका में थे।

लगभग 776 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं ऐश्वर्या

रिपोर्ट्स की मानें तो वर्तमान में ऐश्वर्या राय लगभग $100 मिलियन यानी करीब 776 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं। बताया जाता है कि दुबई के जुमेरा गोल्ड एस्टेट्स में ऐश्वर्या का एक विला है। इसके अलावा मुंबई बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स (BKC) में उनकी लगभग 21 करोड़ रुपए की लग्जरी प्रॉपर्टी बताई जाती है। ऐश्वर्या के कार कलेक्शन में 7.95 करोड़ रुपए की रोल्स रॉयस घोस्ट से लेकर 1.60 करोड़ करोड़ की मर्सिडीज बेंज S350d, 1.58 करोड़ रुपए की ऑडी A8L, 2.23 करोड़ रुपए की लेक्सस 570 और 1.98 करोड़ रुपए की मर्सिडीज बेंज S500 जैसी कारें शामिल हैं।

ऐसे होती है ऐश्वर्या राय की कमाई

फिल्मों से कमाई के अलावा ऐश्वर्या कई ब्रांड्स के विज्ञापनों के लिए भी काम करती हैं और एक दिन के शूट के लिए तकरीबन 6-7 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। उनकी सालाना इनकम करीब-करीब 80 से 90 करोड़ रुपए होती है। उनके ब्रांड्स की बात करें तो लोरियल पेरिस की ब्रांड एम्बेसडर होने के साथ-साथ वे स्विस लग्जरी वाच, लक्स साबुन, नक्षत्र डायमंड ज्वैलरी, कोकाकोला, लोधा ग्रुप, पेप्सी और अन्य कई ब्रांड्स को प्रमोट कर चुकी हैं। इनमें से कुछ ब्रांड्स को वे आज भी प्रमोट करती हैं।

और पढ़ें...

KGF Chapter 2 ने की 1250 करोड़ रुपए की धमाकेदार कमाई, अब बॉलीवुड पर इसके निर्माताओं की नज़र

अक्षय कुमार ने फिर दिखाया बड़ा दिल, अब इस नेक काम के लिए दिए एक करोड़ रुपए

जब आधी रात अचानक कमरे में घुस आईं 7 साल बड़ी फराह खान, जानिए फिर करन जौहर ने क्या किया था?

18 साल बड़े एक्टर से शादी कर काजोल की भाभी बनेंगी 'द कपिल शर्मा शो' की भूरी? जानिए एक्ट्रेस ने क्या कहा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Sholay Re-Release: 50 साल बाद बदला 'शोले' में अमिताभ बच्चन का यह डायलॉग, ट्रेलर देख लोग हैरान!
Dhurandhar 2 का रणवीर सिंह ने खोला राज? दानिश पंडोर के किरदार से उठाया पर्दा