
फिल्म: तानाजी: द अनसंग वॉरियर
कलाकार: अजय देवगन, काजोल, सैफ अली खान
निर्देशक: ओम राउत
मुंबई. अजय देवगन और सैफ अली खान की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है। ओम राउत के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में दमदार एक्शन सीन्स और स्वराज की जंग देखने के लिए मिल रही है। ये जंग 4 फरवरी, 1670 को कोणढाना (सिन्हागढ़) में हुई थी। इस युद्ध में छत्रपति शिवाजी महाराज के सेनापति तानाजी का अहम योगदान था, जिनके बारे में सिनेमा के माध्यम से लोगों को बताने की कोशिश की गई है। इसमें अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान लीड रोल में हैं। फिल्म को क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इसे क्रिटिक्स ने 5 में से 4 स्टार दिए हैं। ऐसे में फिल्म को देखने की उनक वजहों के बारे में बता रहे हैं, जिनसे इसे देखा जा सकता है।
कहानी
फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में एक ऐसे युद्ध की कहानी देखने के लिए मिलेगी, जिसे स्वराज के लिए मराठा साम्राज्य के सेनापति तानाजी मालुसरे और औरंगजेब के खास आदमी उदयभान राठौड़ के बीच लड़ा गया था। ये लड़ाई 4 फरवरी 1670 में सिन्हागढ़ में लड़ा गया था, जिसे तब कोणढाना के नाम से जाना जाता था। तानाजी छत्रपति शिवाजी महाराज के खास माने जाते थे उन्होंने स्वराज के लिए अपनी जान तक दाव पर लगा थी।
एक्टिंग
फिल्म में अजय देवगन ने तानाजी के किरदार के साथ पूरी तरह से न्याय करने की कोशिश की है और वो इसमें सफल भी हुए हैं। एक योद्धा को शातिर और निष्ठावान जैसा दिखाना चाहिए अजय देवगन ने ऐसे ही दिखाया है। इस रोल को अजय देवगन ने बढ़िया निभाया है। वहीं, फिल्म में काजोल ने सावित्री बाई का किरदार निभाया है, जो तानाजी की पत्नी हैं। काजोल और अजय देवगन की जोड़ी हमेशा की तरह खूबसूरत है। काजोल जिस भी सीन में आती हैं उसे अपना बना लेती हैं। इस फिल्म से दोनों 10 साल बाद एक साथ पर्दे नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही सैफ अली खान की भी एक्टिंग शानदार है। अजय देवगन और सैफ अली खान के बीच जबरदस्त टक्कर देखने के लिए मिल रही है। सैफ का किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया है। सैफ फिल्म उदयभान के किरदार में हैं, जो कि औरंगजेब का खास होता है।
डायरेक्शन
'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' का डायरेक्शन ओम राउत ने किया। इस फिल्म का डायरेक्शन भी बेहतरीन है। फिल्म में VFX की मदद ली गई है। किरदारों को घुड़सवारी करते और लड़ाई करते हुए दिखाने के लिए VFX का इस्तेमाल किया गया है, जो अटपटा लगता है लेकिन इतना बुरा भी नहीं।
एक्शन
फिल्म की सबसे बड़ी ताकत इसके एक्शन सीक्वेंस हैं, जो कि दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। उन्हें अपनी सीट से जोड़े रखता है और पर्दे पर चल रही जंग आपके मन में घर कर लेती है। सैफ का ऐसा किरदार पहली बार देखने के लिए मिल रहा है, जो कि स्वराज पाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार होते हैं। इसके अलावा फिल्म की सिनेमाटोग्राफी और एडिटिंग अच्छी है। फिल्म के सेट्स की भव्यता और विजुअल्स आपको अच्छे लगेंगे। साथ ही फिल्म का म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर बहुत बढ़िया है, जो फिल्म में जान डालता है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।