
मुंबई. कोरोना की तीसरी लहर की वजह से बॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई थी और कुछ फिल्मों की रिलीज को भी पोस्टपोन कर दिया गया था। लेकिन अब वायरस का असर धीर-धीरे कम हो रहा है और सेलेब्स फिर से अपनी अपकमिंग फिल्मों और प्रोजेक्ट पर ध्यान देना शुरू कर रहे हैं। कुछ ने तो फिल्मों की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इसी बीच अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए एक फोटो पोस्ट कर बताया कि उन्होंने फिल्म अपकमिंग फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) की शूटिंग शुरू कर दी है। फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा- क्या विजय दोबारा अपनी फैमिली को बचा जाएगा? #Drishyam2 शूटिंग शुरू। कुछ मिनट पहले शेयर की इस फोटो पर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। कईयों ने दिल और आग लगाने वाली इमोजी शेयर की है। सामने आई फोटो में देखा जा सकता है कि अजय किसी चीज को तिरछी नजरों से देख रहे है। उनकी दाढ़ी बढ़ी और चेहरे पर गुस्सा साफ नजर आ रहा है। आपको बता दें कि फिल्म में अजय के साथ श्रिया सरन (Shriya Saran) लीड रोल में है।
2015 में आई थी दृश्यम
आपको बता दें कि अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2015 में रिलीज हुई थी। हालांकि, शुरुआती दौर में फिल्म को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था, लेकिन धीरे-धीरे फिल्म ने दर्शकों को आकर्षित किया। निशिकांत कामत (Nishikant Kamat) की इस फिल्म का अब सीक्वल बनाया जा रहा है। 38 करोड़ के बजट में बनी दृश्यम ने करीब 111 करोड़ रुपए का बॉक्सऑफिस पर कलेक्शन किया था। हालांकि, दृश्यम 2 की शूटिंग शुरू होने से ये विवादों में आ गई थी। दरअसल, फिल्म मेकर्स में फिल्म को बनाने को लेकर आपसी विवाद हो गया था। फिल्म के दूसरे भाग में भी अजय के साथ तब्बू और इशिता दत्ता नजर आएंगे।
रुद्रा से कर रहे डिजीटल डेब्यू
बता दें कि अजय देवगन वेब सीरीज रुद्रा - द एज ऑफ डार्कनेस (Rudra The Edge of Darkness) से ओटीटी पर डेब्यू कर रहे हैं। डायरेक्टर राजेश मापुष्कर की इस फिल्म में अजय देवगन के साथ ईशा देओल और राशि खन्ना लीड रोल में है। ये एक क्राइम ड्रामा सीरीज है, जिसमें अजय देवगन का किरदार काफी दिलचस्प दिखाया जाएगा। यूं तो पहले भी वे पुलिसवाले रोल प्ले कर चुके हैं लेकिन इस सीरीज में वो पुलिसवाले तो होंगे लेकिन काफी अलग किरदार में नजर आएंगे। हालांकि, सीरिज किस दिन रिलीज होगी, इसकी घोषणा अभी तक नहीं की गई है।
- अजय देवगन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे बाहुबली डायरेक्टर राजामौली के डायरेक्शन में बनी आरआरआर में नजर आएंगे। ये फिल्म इसी महीने रिलीज होने वाली थी लेकिन बढ़ती कोरोना महामारी को देखते हुए इसे पोस्टपोन कर दिया गया है। इसके अलावा वे गंगूबाई काठियावाड़ी, मई डे, मैदान, थैंक गॉड में भी नजर आएंगे।
Lara Dutt Wedding Anniversary: 9 साल तक विदेशी एक्टर को डेट करने के बाद लारा दत्ता ने थामा इनका हाथ
पापा को बर्थडे विश करने पहुंची Kareena Kapoor का दिखा कातिलाना अंदाज, Neetu Singh भी नजर आई बिंदास
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।