अजय देवगन के साथ फिल्म 'दृश्यम' में काम करने वाली एक्ट्रेस और मीटू कैंपन की भारत में शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की बहन इशिता दत्ता इन दिनों अपनी प्रेंग्नेसी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। बीते दिनों स्टार्स के बीच करवाचौथ की जबरदस्त धूम देखने के लिए मिली।
मुंबई. अजय देवगन के साथ फिल्म 'दृश्यम' में काम करने वाली एक्ट्रेस और मीटू कैंपन की भारत में शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की बहन इशिता दत्ता इन दिनों अपनी प्रेंग्नेसी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। बीते दिनों स्टार्स के बीच करवाचौथ की जबरदस्त धूम देखने के लिए मिली। इस मौके पर पति वत्सल सेठ के साथ इशिता ने भी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की। इसमें एक्ट्रेस का बढ़ा हुआ पेट फैंस को दिखाई दिया, जिससे सबका ध्यान उनके पेट पर ही चला गया। ऐसे में फैंस ने पूछ लिया कि क्या वो मां बनने वाली हैं? करवाचौथ पर एक्ट्रेस ने शेयर की थी ये फोटो...
इशिता दत्ता ने 5 नवंबर को करवाचौथ सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की थी और इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा था, 'हम दोनों, हैप्पी करवा चौथ।' इन तस्वीरों में जहां वत्सल काले रंग के ट्रेडिशनल कुर्ते में नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस ने गुलाबी रंग की नेट की साड़ी के साथ गोल्डन ब्लाउज पेयर किया है। माथे में लाल बिंदी और ट्रेडिशनल ईयररिंग उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं। फोटोज में दोनों एक-दूसरे के साथ पोज करते नजर आ रहे हैं।
दिख रहा इशिता का बेबी बंप
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटोज में एक्ट्रेस का पेट ध्यान से देखने में वो प्रेग्नेंट नजर आ रही हैं। दो तस्वीरों में एक्ट्रेस का बेबी बम्प साफ तौर से नजर आ रहा है, जिससे फैंस के मन में सवाल उठने लगे हैं। जहां कुछ लोग पोस्ट के कमेंट सेक्शन में प्रेग्नेंसी कन्फर्म करने की कोशिश कर रहे हैं वहीं, दूसरी तरफ कुछ लोगों ने कपल को मुबारकबाद तक देनी शुरू कर दी है। हालांकि, प्रेग्नेंसी को लेकर अभी तक एक्ट्रेस या फिर उनके पति की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है।
यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं श्रीदेवी और कमल हासन के रिश्ते का सच, एक्ट्रेस की मां की थी ये इच्छा
3 साल पहले इशिता ने इनसे की थी शादी
बता दें, इशिता ने 3 साल पहले 2017 में 'टार्जन: द वंडर कार' स्टार वत्सल सेठ से की थी। इस मूवी में उन्होंने अजय देवगन के बेटे का रोल प्ले किया था। इशिता और वत्सल सेठ की मुलाकात 'रिश्तों के सौदागर- बाजीगर' शो के सेट पर पहली बार हुई थी। इस शो में इशिता और वत्सल लीड किरदार में थे। पूरे शो की शूटिंग के दौरान दोनों अच्छे दोस्त नहीं बन पाए लेकिन, शो के बाद दोनों की दोस्ती गहरी जरूर हो गई। कुछ महीनों की दोस्ती, प्यार में बदल गई और दोनों ने 28 नवंबर को इस्कॉन टेंपल में शादी कर ली।
यह भी पढ़ें: शादी के बाद हनीमून पर निकली 'सिंघम' की एक्ट्रेस, पति की बाहों में यूं आई नजर