अजय देवगन की Drishyam 2 का आखिरी शेड्यूल इस सिटी में होगा शूट, इतने दिन चलेगी फिल्म की शूटिंग

अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 के आखिरी शेड्यूल को लेकर खबरें सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग अगले हफ्ते शुरू होने वाली है। 
 

एंटरटेनमेंट डेस्क. 2015 में आई अज देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म दृश्यम (Drishyam) को दर्शकों का अच्छा रिसपॉन्स मिला था और क्रिटिक्स ने अच्छा रिव्यू दिया था। अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट यानी दृश्यम 2 (Drishyam 2) बन रहा है, जिसके आखिरी शेड्यूल की शूटिंग हैदराबाद में की जाएगी। फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में अगले हफ्ते से शुरू होगी और करीब 2 वीक तक चलेगी। आपको बता दें कि फिल्म के पहले पार्ट को डायरेक्टर निशिकांत कामत ने डायरेक्ट किया था, लेकिन 2020 में उनका निधन हो गया। अब अगले पार्ट को डायरेक्टर अभिषेक पाठक (Abhishek Pathak) निर्देशित कर रहे है। फिल्म में अजय के साथ श्रिया सरन (Shriya Saran) और तब्बू (Tabu) लीड रोल में होंगे। 


फिल्म के आखिरी शेड्यूल को शूट करने तैयार है टीम
फिल्म दृश्यम 2 से जुड़े एक सोर्स ने ईटाइम्स को बताया कि अजय देवगन और उनकी टीम फिल्म के आखिरी शेड्यूल को शूट करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। शूटिंग की शुरुआत अगले हफ्ते से होगी। बता दें कि इस फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग गोवा में की गई थी इसके बाद फिल्म को 4-5 दिनों तक मुंबई में ही शूट किया गया था। सामने आ रही खबरों की मानें तो इस फिल्म में भी अजय अपनी फैमिली को प्रोटेक्ट करते नजर आएंगे और इसके लिए वे किसी भी हद जाएंगे। बता दें कि पहले पार्ट में भी उनका किरदार कुछ इसी तरह का था। 

Latest Videos


अजय देवगन का वर्कफ्रंट
बात अजय देवगन के वर्कफ्रंट की करें तो हाल ही में उनकी फिल्म रनवे 34 रिलीज हुई थी। हालांकि, इस फिल्म को कुछ खास रिसपॉन्स नहीं मिला। दरअसल, ये फिल्म उस वक्त रिलीज की गई ती जब साउथ स्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। इस फिल्म को अजय ने डायरेक्ट और प्रोडयूस किया था। फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में थे। उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वे मैदान, सिंघम 3, गोलमाल 5, गोबर, भोला, साढ़े साती, थैंक गॉड, चाणक्य जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। वहीं, उनकी कुछ फिल्में पाइपलाइन में भी, जिनके नामों की अभी घोषणा नहीं की गई है।

 

ये भी पढ़ें
सेक्सी-बोल्ड लुक में कहर ढाती है जेनिफर विंगेट, 8 PHOTOS में देखें घायल करने वाली कातिलाना अदाएं

वो 5 कारण जिसकी वजह से कमाई के मामले में यश की KGF 2 को पछाड़ सकती है आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा

जब हेमा मालिनी की बेटी ने इस एक्ट्रेस को सबके सामने मारा था थप्पड़, उनकी इस हरकत पर चौंक गए थे सभी

इस तरह के कपडों में राखी सावंत को देखना पसंद नहीं ब्वॉयफ्रेंड को, आदिल खान ने कह डाली इतनी बड़ी बात

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'