
मुंबई. कोरोना की वजह से दहशत फैली हुई है। रोज हजारों की संख्या में लोग मर रहे हैं। देश में इस बीमारी से बचाव के लिए 31 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है। ऐसे में आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में कैद हैं। ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री भी ठप पड़ी है। पिछले दो महीने से किसी भी शूटिंग नहीं हो रही है और ऐसे में मेकर्स का करोड़ों का नुकसान हो रहा है। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज का सेट ध्वस्त कर दिया गया है। अब ऐसी ही खबर अजय देवगन से जुड़ी सामने आई है।
मंडरा रहा खतरा
आलम ये है कि जिन फिल्मों की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी थी, उन फिल्मों पर भी खतरा मंडरा रहा है। हाल ही में अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' के साथ हुआ है। इस फिल्म के लिए तैयार किया गया विशालकाय फुटबॉल सेट ध्वस्त कर दिया गया है। पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो काफी समय से इस फिल्म की शूटिंग नहीं हो पाने की वजह से ये सेट अब तोड़ दिया गया है।
16 एकड़ में बनाया था ग्राउंड
रिपोर्ट्स की मानें तो अजय की स्पोर्ट्स ड्रामा के लिए लगभग 16 एकड़ में फैले एक फुटबॉल ग्राउंड का बड़ा सेट तैयार किया गया था लेकिन लॉकडाउन की वजह से शूटिंग बंद पड़ी है और निर्माताओं को दिन पर दिन काफी नुकसान हो रहा था। सेट को ध्वस्त करने के दो कारण हैं। पहला ये है कि फिल्म का सेट काफी समय से बनकर तैयार खड़ा है और शूटिंग नहीं हो पा रही है। आगे शूटिंग कब शुरू होगी कहा नहीं सकता। ऐसे में सेट को बनाए रखने के लिए अलग से लागत लग रही है। इसमें 5 से 50 करोड़ रुपए तक खर्च हो सकते हैं। वहीं, दूसरा कारण ये है कि मुंबई में जल्द ही बारिश का मौसम भी आने वाला है तो ऐसे में सेट बर्बाद हो जाएगा।
बची है 30 दिन की शूटिंग
फिल्म 'मैदान' की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी थी सिर्फ 30 दिनों का शूट और बाकी था। वहीं इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' के आलीशान सेट को ध्वस्त करने का निर्णय लिया गया था। मेकर्स को इस बात का पता नहीं है कि काम कब तक शुरू होगा, ऐसे में अच्छा खासा पैसा बर्बाद हो रहा था।
सेलेब्स की हरकत से लेकर बच्चों की बलि तक...वीडियो देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...
खतरनाक हो सकता है सेनेटाइजर, संभल कर करें यूज
सलमान ने की ऐसी हरकत कि चौंक गई अनिल कपूर की बेटी
पूजा के नाम पर दी 140 बच्चों की बलि, कब्र खोदी तो खुले चौंकाने वाले राज
शख्स को देखते ही लड़की ने फैलाए पैर, देखते ही देखते वायरल हुआ 5 सेकंड का वीडियो
तेंदुए ने हवा में उछलकर एक शख्स पर अटैक
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।