Box Office Collection: अजय देवगन-टाइगर श्रॉफ के बीच टक्कर, जानें रनवे 34 और हीरोपंती 2 की कमाई

अजय देवगन की फिल्म रनवे 34 और टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती 2 ने तीन दिन करीब 15 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है।
 

मुंबई. साउथ स्टार यश (Yash) की फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2)  की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है। वहीं, दूसरी ओर इसके आसपास रिलीज हुई कुछ फिल्मों के कलेक्शन में इजाफा नहीं हो रहा है। आपको बता दें कि केजीएफ 2 ने हिंदी बेल्ट में 400 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है वहीं, वर्ल्डवाइल्ड कमाई की बात करें तो ये 1000 करोड़ के आसपास पहुंच चुकी है। अब बात अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म रनवे 34 (Runway 34) और टाइगर श्रॉफ  (Tiger Shroff) की फिल्म हीरोपंती 2 (Heropanti 2) की करें तो इनके कलेक्शन में तीसरे दिन थोड़ा इजाफा देखने को मिला। हालांकि, फिर भी अजय-टाइगर की फिल्म उस हिसाब से कमाई नहीं कर पाई जैसी मेकर्स को उम्मीद थी। ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि केजीएफ 2 की आंधी के आगे कोई फिल्म टिक नहीं पा रही है।


हीरोपंती 2 ने तीन दिन में कमाए इतने करोड़
टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म हीरोपंती 2 पिछले महीने 29 अप्रैल को रिलीज हुई थी। फिल्म में उनके साथ तारा सुतार‍िया (Tara Sutaria) लीड रोल प्ले कर रही है तो वहीं नवाजुद्दीन स‍िद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) विलेन का किरदार निभा रहे है।  इस फिल्म में टाइगर को जबरदस्त एक्शन करते दिखाया गया है।अहमद खान की फिल्म अपनी रिलीज के 3 दिन के अंदर करीब 15 करोड़ रुपए की कमाई की। आपको बता दें कि फिल्म ने ओपनिंग डे पर करीब 7 करोड़ रुपए कमाए थे। उम्मीद की जा रही है इस फिल्म को ईद के मौके पर अच्छा बिजनेस मिल सकता है। इस फिल्म में टाइगर को जबरदस्त एक्शन करते दिखाया गया है। आपको बता दें कि 2014 में आई फिल्म हीरोपंती से टाइगर ने डेब्यू किया था। इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था। 

Latest Videos


ऐसा रहा रनवे 34 का कलेक्शन
अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की फिल्म रनवे 34 भी टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती 2 के साथ ही रिलीज हुई थी। फिल्म ने ओपनिंग डे पर कलेक्शन के मालमे में कुछ खास कमाल नहीं किया दिखाया था। हालांकि, फिल्म ने दूसरी दिन रफ्तार पकड़ी। रिपोर्ट्स की मानें तो पहले दिन फिल्म ने 3.4 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं, दूसरे दिन 8.50 करोड़ और तीसरे दिन यानी रविवार को 6.8 करोड़ का कलेक्शन किया। इस हिसाब ने फिल्म ने 3 दिन में 15.3 करोड़ रुपए तक की कमाई की है। आपको बता दें कि इस फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर दोनों ही अजय देवगन है। उनके साथ रकुल प्रीत सिंह, बोनम ईरानी और आकांक्षा सिंह भी फिल्म में नजर आ रहे है। 

 

ये भी पढ़ें
पत्नी ने लाख समझाया फिर भी नहीं माने थे धर्मेन्द्र, अड़े रहे जिद पर और की हेमा मालिनी से दूसरी शादी

सिर्फ 37 फिल्में बनाने वाले सत्यजीत रे छा गए थे दुनिया पर, लेकिन इस मूवी ने मचाया था देशभर में बवाल

इसलिए धर्मेंद्र को होना पड़ा अस्पताल में भर्ती, घर लौटकर बताया अपना हाल, बोले- बहुत बड़ा सबक मिला

पापा अब पहले जैसे.. श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने अपने पिता राजा चौधरी संग रिश्तों को लेकर कही ये बात

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने पहले बंदूक की नोंक पर आकांक्षा दुबे से लगवाए ठुमके फिर उड़ाने जमकर नोट

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh