यूपी के बाद अब इस राज्य में भी टैक्स फ्री होगी अजय देवगन की तान्हाजी, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

Published : Jan 15, 2020, 07:51 PM IST
यूपी के बाद अब इस राज्य में भी टैक्स फ्री होगी अजय देवगन की तान्हाजी, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

सार

इससे पहले दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' को मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान सरकारों ने टैक्स फ्री किया था। बता दें कि 7 जनवरी को जेएनयू में हुई हिंसा के बाद दीपिका पादुकोण वहां कुछ स्टूडेंट्स के साथ खड़ी नजर आई थीं।

मुंबई। अजय देवगन की फिल्म फिल्म 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कमाई कर रही है। रिलीज के 5 दिनों में ही फिल्म ने 90.96 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म की कहानी और ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए यूपी के बाद अब बीजेपी शासित एक और राज्य ने फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, जल्द ही फिल्म तानाजी को टैक्स फ्री करेंगे। बता दें कि इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ ने फिल्म को टैक्स फ्री किया था।

तान्हाजी 100 करोड़ क्लब में शामिल होने से चंद कदम दूर : 
अजय देवगन की पीरियड ड्रामा फिल्म तान्हाजी 100 करोड़ क्लब में शामिल होने से बस कुछ ही कदम दूर है। ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि बुधवार यानी छठे दिन फिल्म का कलेक्शन 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगा।

2020 की पहली 100 करोड़ी फिल्म बनेगी तान्हाजी : 
बुधवार का कलेक्शन सामने आते ही तान्हाजी इस साल की पहली 100 करोड़ी फिल्म बन जाएगी। वीकडेज में भी फिल्म की कमाई डबल डिजिट में होना वाकई अच्छे संकेत हैं। चूंकि इस वीकेंड कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है, ऐसे में तान्हाजी के कलेक्शन में और भी बढ़त देखने को मिल सकती है। 
 
इन राज्यों में टैक्स फ्री हुई दीपिका की छपाक : 
इससे पहले दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' को मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान सरकारों ने टैक्स फ्री किया था। बता दें कि 7 जनवरी को जेएनयू में हुई हिंसा के बाद दीपिका पादुकोण वहां कुछ स्टूडेंट्स के साथ खड़ी नजर आई थीं। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर बायकॉट छपाक ट्रेंड करने लगा था। यहां तक कि दोनों फिल्मों के दर्शक भी बंटे हुए नजर आ रहे हैं। कुछ लोग जहां छपाक के सपोर्ट में हैं तो वहीं कई लोग तान्हाजी का समर्थन कर रहे हैं। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Honey Singh के 20 सेकंड के वीडियो में गाली, बेहद गंदी सलाह, देखकर जमकर भड़क रहे लोग
Dhurandhar 2 में अक्षय खन्ना की एंट्री का खुला राज! जानिए कैसा होगा रोल और क्या होगी कहानी?