तय समय पर इसलिए रिलीज नहीं होगी अजय देवगन- रकुल प्रीत सिंह की फिल्म थैंक गॉड, सामने आई नई डेट

Published : May 26, 2022, 06:46 AM ISTUpdated : May 26, 2022, 07:02 AM IST
तय समय पर इसलिए रिलीज नहीं होगी अजय देवगन- रकुल प्रीत सिंह की फिल्म थैंक गॉड, सामने आई नई डेट

सार

अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म थैंक गॉड को लेकर एक नई जानकारी सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो अब ये फिल्म तय समय पर रिलीज नहीं होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों नई फिल्मों की रिलीज का मेकर्स दनादन ऐलान कर रहे है। इनमें से कुछ मेकर्स ऐसे भी है, जो अपनी  फिल्मों की रिलीज को वक्त के साथ चेंज भी कर रहे है। इन्हीं में से एक है टी सीरिज के डायरेक्ट भूषण कुमार (Bhushan Kumar)। सामने आ रही जानकारी की मानें तो भूषण कुमार ने फिल्म थैंक गॉड (Thank God) की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है। बता दें कि ये फिल्म इसी साल जुलाई के आखिरी सप्ताह में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। बता दें कि जिस फिल्म यानी थैंक गॉड को भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है, उसमें अजय देवगन (Ajay Devgn), रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और  सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) लीड रोल में है। फिल्म थैंक गॉड एक कॉमेडी फिल्म है।


नई रिलीज पर की भूषण कुमार ने बात
भूषष कुमार ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में फिल्म थैंक गॉड की नई रिलीज डेट को लेकर बात की। उन्होंने बताया आखिर क्यों उन्हें फिल्म की रिलीज डेट को टालना पड़ा। उन्होंने इसका कारण बताया कि फिल्म में वीएफएक्स की भरमार और इसी काम की वजह से उन्हें फिल्म की रिलीज को आग बढ़ना पड़ा है। उन्होंने नई डेट को बात करते हुआ बताया कि फिल्म की नई रिलीज की जल्दी ही घोषणा की जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें को फिल्म को साल के आखिरी महीनों में रिलीज किया जा सकता है। वहीं, भूषण कुमार ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर भी बात भी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कई सारी फिल्में रिलीज होगी। इन फिल्मों अजय देवगन की भोला और दृश्यम 2, ऋतिक रोशन-सैफ अली खान की विक्रम वेधा, आयुष्मान खुराना की एक्शन हीरो जैसी फिल्में शामिल है। वे रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर वाली लव रंजन की फिल्म अनटाइटल फिल्म को भी प्रोड्यूसर कर रहे है। 


- बात अजय देवगन के वर्कफ्रंट की करें तो हाल ही में उनकी फिल्म रनवे 34 रिलीज हुई थी। हालांकि, फिल्म को बॉक्सऑफिस पर खास रिसपॉन्स नहीं मिला। इस फिल्म अजय के साथ रकुल प्रीत सिंह और अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे। आपको बता दें कि इस फिल्म अजय ने ही डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था। आगामी प्रोजेक्ट की बात करें तो वे इन दिनों अपनी फिल्म दृष्यम 2 की शूटिंग में बिजी है।

 

ये भी पढ़ें
रियल लाइफ में 2 बच्चों के पिता है 'तारक मेहता..' के जेठालाल, बेटी की हो गई शादी, ऐसी दिखती है पत्नी

बवाल मचा रहा रुबीना दिलाइक का सेक्सी फोटोशूट, किन्नर बहू का किलर लुक उड़ा रहा सबके होश, PHOTOS

कसी हुई ड्रेस में हिना खान ने दिखाया अपना टोन फिगर, फिर सेक्सी और बोल्ड लुक में आई नजर, PHOTOS

सेक्सुएलिटी पर बवाल से लेकर काजोल संग मनमुटाव तक, जब ऐसी-ऐसी कॉन्ट्रोवर्सीज में फंसे करन जौहर

 

 

PREV

Recommended Stories

'मुझे आपकी बहुत याद आती...', धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन पर बेटी ईशा देओल हुईं इमोशनल
Dharmendra की वो फिल्म, जिसके दनादन बने 12 रीमेक, 6 बार तो बॉलीवुड में ही बनी!