
एंटरटेनमेंट डेस्क, Karan Johar announces to make action movie : फिल्म निर्माता और निर्देशक करन जौहर ने फिल्म इंडस्ट्री को अपने निर्देशन में यादगार फिल्में दी हैं। बॉलीवुड में उनका सिक्का बोलता है, वो एक ऐसा नाम बन गए हैं जिसको दुनिया के कई देशों में परिचय देने की जरूरत नहीं होती है।
फिल्म इंडस्ट्री इस फैक्ट से इंकार नहीं कर सकती है कि करन जौहर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे अधिक व्यावसायिक रूप से सफल फिल्म निर्माताओं में से एक है। आज, वे अपना 50 वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस मौके पर, करन जौहर ने बड़ा ऐलान किया है।
करन जौहर बनाएंगे एक्शन मूवी
करन जौहर को अब तक रोमांटिक और फैमिली ड्रामी ड्रामा फिल्मों का निर्देशन या प्रोड्यूस करने के लिए जाना जाता रहा है। वहीं वे अपना खुद का ड्रेंड तोड़कर एक्शन फिल्मों की तरफ रुख करेंगे। जौहर ने अगले निर्देशन में बनने वाली एक एक्शन फिल्म बनाने का ऐलान किया है। अवार्ड विनिंग फिल्मों के डायरेक्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ये बड़ा ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने इस मूवी की शूटिंग अप्रैल 2023 में शुरु किए जाने की भी जानकारी शेयर की है।
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की रिलीज के बाद जुटेंगे एक्शन में
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के बाद करण जौहर ने अपनी अगली निर्देशित एक्शन फिल्म का ऐलान कर दिया है। करन जौहर ने अपने 50वें जन्मदिन पर ट्विटर पर एक ग्रीटिंग के जरिए अपने फैंस को ये जानकारी दी है। उन्गैहोंने बकायदा इसकी शूटिंग शुरु किए जाने की तारीख का भी ऐलान इस लिखित मैसेज में किया है ।
सुपरहिट फिल्मों को किया डायरेक्ट
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे जैसी ब्लॉक बस्टर फिल्म के को- डायरेक्टर ने, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी ग़म, मॉय नेम इज खान, ऐ दिल है मुश्किल जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया है। वे अब तक रोमांस के किंग माने जाते रहे हैं,लेकिन करन अब लीक से हटकर एक्शन फिल्म बनाएंगे। दर्शकों को इसमें भी भव्य सीन देखने को मिल सकते हैं। करन अपनी फिल्मों को लार्ज स्केल पर फिल्माने के लिए जाने जाते हैं।
और पढ़ें...
ऐश्वर्या राय ने 30 साल पहले महज इतने से रुपए में किया था काम, वायरल हो रहा 1992 का बिल
अक्षय कुमार ने फिर दिखाया बड़ा दिल, अब इस नेक काम के लिए दिए एक करोड़ रुपए
जब आधी रात अचानक कमरे में घुस आईं 7 साल बड़ी फराह खान, जानिए फिर करन जौहर ने क्या किया था?