तंबाकू के एड पर अक्षय कुमार की माफी पर Ajay devgn का आया रिएक्शन, जानें 'सिंघम' ने क्या कहा

Published : Apr 21, 2022, 05:31 PM IST
तंबाकू के एड पर अक्षय कुमार की माफी पर Ajay devgn का आया रिएक्शन, जानें 'सिंघम' ने क्या कहा

सार

तंबाकू कंपनी से जुड़ने के बाद अक्षय कुमार को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। जिसके बाद उन्होंने माफी मांग ली और एड में मिले पैसों को दान करने की बात कही।वहीं, अजय देवगन ने इस पर अपना स्टैंड रखा।

मुंबई. अजय देवगन (Ajay Devgn) के बाद पान मसाला के ऐड से शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) जुड़े लेकिन कोई बवाल नहीं मचा। इसके बाद इन दोनों के साथ अक्षय कुमार(Akshay Kumar) की एंट्री हुई और कोहराम मच गया। जी हां, हाल ही में अजय, अक्षय और शाहरुख खान को पान मसाला के विज्ञापन में एक साथ देखा गया। जिसके बाद 'खिलाड़ी' कुमार की आलोचना होने लगीं। उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। जिसके बाद अक्षय कुमार ने माफी मांगते हुए ऐड से खुद को अलग कर लिया।

अब अजय देवगन का इस पर रिएक्शन सामने आया है। अपनी आने वाली मूवी रनवे 34 के प्रमोशन में बिजी एक्टर ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में अपना स्टैंड रखा। उन्होंने कहा कि यह एक व्यक्तिगत पसंद है। जब आप कुछ करते हैं तो पहले यह भी देखते हैं कि यह कितना हानिकारक है। कुछ हानिकारक है और कुछ नहीं। मैं इसे बिना नाम लिए कहूंगा क्योंकि मैं इसका प्रचार नहीं करना चाहता।

जो चीज गलत है तो बंद हो जाना चाहिए

उन्होंने आगे कहा,'मैं इलायची का प्रमोशन कर रहा था। मुझे जो लगता है वह विज्ञापन से बढ़कर है। अगर कुछ चीजे इतनी ही गलत है तो उन्हें बेचा नहीं जाना चाहिए।'

अक्षय कुमार ने मांगी माफी

वहीं, फिटनेस फ्रीक अक्षय कुमार ने इस ऐड को करने के लिए माफी मांगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते हुए कहा,'मेरे सभी फैंस और शुभ चिंतकों से मैं माफी मांगना चाहूंगा। कुछ दिनों से आपकी प्रतिक्रियाओं ने मुझे बहुत ज्यादा प्रभावित किया है। हालांकि मैने कभी तंबाकू को कभी एंडोर्स ना किया है ना आगे कभी करूंगा। विमल इलाइची के साथ मेरे जुड़ाव पर आप लोगों ने जिस तरह की प्रतिक्रिया दी है उसका सम्मान करता हूं।'

उन्होंने आगे लिखा,'मैं ऐड से मिलने वाले पैसों को नेक काम के लिए लगाने का फैसला किया है।लेकिन कानूनी वजहों से यह विज्ञापन ऑनएयर रहेगा।'

रनवे में नजर आएंगे अजय देवगन

वहीं, अजय देवगन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म  रनवे 34 जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, रकुल प्रीत सिंह हैं।

और पढ़ें:

मां बनने के बाद काजल अग्रवाल ने खुशी और दर्द दोनों का किया इजहार, पोस्ट लिख कही ये बात

AMITABH BACHCHAN ने 79 साल की उम्र में हवा में उछलकर जब मारी हाई किक, स्टेप देख टाइगर श्रॉफ भी रह गए हैरान

तेजस्वी प्रकाश ने रचाई करण कुंद्रा के नाम की मेहंदी, क्या चुपके से शादी करने की हो रही तैयारी!

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Vikram Bhatt गिरफ्तार, आलिया भट्ट के चाचा ने की 30 CR की ठगी?
'ना एक्टिंग आती, ना शर्म', अनन्या पांडे की 8 PHOTO देख लोग ले रहे मजे!