FLOP अजय देवगन की Drishyam 2 क्या कायम रख पाएगी BOX OFFICE दबदबा, इतनी हो सकती है पहले दिन कमाई

Published : Nov 17, 2022, 08:52 AM ISTUpdated : Nov 17, 2022, 09:05 AM IST
FLOP अजय देवगन की Drishyam 2 क्या कायम रख पाएगी BOX OFFICE दबदबा, इतनी हो सकती है पहले दिन कमाई

सार

अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 सिनेमाघरों में 18 नवंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म को लेकर ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है ये पहले दिन अच्छी कमाई कर सकती है। बता दें कि फिल्म में अजय के साथ तब्बू, अक्षय खन्ना और श्रिया सरन लीड रोल में है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन (Ajay Devgn) की मच अवेटेड फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) 18 नंवबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे है और जानना चाहते हैं कि आखिर विजय सलगांवकर की कहानी में आगे क्या होगा और कैसे पुलिस से वह अपने परिवार को बचाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो अजय को इस फिल्म से काफी उम्मीद है और बॉक्स ऑफिस पर उनका दबदबा बनाए रखने में ये फिल्म उनकी मदद कर सकती है। बता दें कि इस साल अजय की 4 फिल्में रिलीज हुई। इसमें से दो में उन्होंने कैमियो किया था, जो हिट साबित हुई, लेकिन बतौर लीड एक्टर उनकी दोनों फिल्में रनवे 34 और थैंक गॉड बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटीं। ये दोनों ही फिल्में अपनी लागत तक वसूल नहीं कर पाई। वहीं, दृश्यम 2 को लेकर ट्रेड एनालिस्ट्स का प्रीडिक्शन है कि फिल्म पहले दिन करीब 12 करोड़ का कलेक्शल कर सकती है और वीकेंड पर ये कलेक्शन 40 करोड़ तक पहुंच सकता है।


2015 में आई दृश्यम का सीक्वल 
आपको बता दें कि 2015 में आई अजय देवगन की फिल्म दृश्यम का सीक्वल है दृश्यम 2। पहले पार्ट की शुरुआत में ज्यादा रिस्पॉन्स नहीं मिला था लेकिन बाद में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया। आपको बता दें कि दृश्यन 2 की एडवांस बुकिंग भी अच्छी खासी हुई है। कहा जा रहा है कि करीब 40 हजार टिकिट इसके एडवांस में बिक चुके हैं। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को करीब 3300 स्क्रीन पर रिलीज किया जाएगा। वही, खबर है कि एडवांस बुकिंग के आंकड़ों को देखते हुए ये बढ़ाई भी जा सकती है। 


डबल डिजिट में होगी कमाई
रिपोर्ट्स की मानें तो एडवांस बुकिंग को देखते हुए कहा जा रहा है कि फिल्म की कमाई डबल डिजिट में हो सकती है यानी फिल्म ओपनिंग डे पर करीब 12 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। फिल्म दृश्यम 2 में अजय के साथ श्रिया सरन, तब्बू, रजत कपूर, इशिता दत्ता, मृणाल जाधव लीड रोल में हैं। फिल्म में इस बार अक्षय खन्ना भी नजर आने वाले हैं। मूवी में वह पुलिसवाले के रोल में है, जो मर्डर मिस्ट्री सुलझाते नजर आएंगे। फिल्म को अभिषेक पाठक ने डायरेक्ट किया है।
 

ये भी पढ़ें
10 महा DISASTER फिल्में अजय देवगन की, BOX OFFICE पर कब आई कब गई किसी को भनक तक नहीं लगी

RRR-KGF 2 की लाइफटाइम कमाई पर भारी पड़ी ये फिल्म, BOX OFFICE पर सिर्फ 5 दिन कमा डाले 2700 करोड़

बॉलीवुड की 11 DISASTER फिल्में जो इस साल BOX OFFICE पर 50 Cr तक नहीं कमा पाई, ये 4 दिग्गज भी FLOP

कम पैसों में बनी अक्षय कुमार की इन 10 फिल्मों ने BOX OFFICE पर किया गदर, माथा घुमा देगी 3 की कमाई

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 Day 3 Collection: तीसरे दिन रॉकेट बनी सनी देओल की फिल्म, मारी 100 CR क्लब में एंट्री
Border 2 ने 2 दिन में सनी देओल की 6 मूवीज को चटाई धूल, बनी चौथी सबसे कमाऊ फिल्म