- Home
- Entertainment
- Bollywood
- इस साल की 11 DISASTER बॉलीवुड फिल्में जो BOX OFFICE पर 50 Cr तक नहीं कमा पाई, ये 4 स्टार निकले फिसद्दी
इस साल की 11 DISASTER बॉलीवुड फिल्में जो BOX OFFICE पर 50 Cr तक नहीं कमा पाई, ये 4 स्टार निकले फिसद्दी
एंटरटेनमेंट डेस्क. ये बात किसी से छुपी नहीं है कि इस साल यानी 2022 में बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड का बुरा हाल रहा। कुछ गिनी-चुनी फिल्मों को छोड़ दे तो कोई भी फिल्म अपना कमाल नहीं दिखा पाई। इस साल तो बॉक्स ऑफिस पर अच्छे-अच्छे दिग्गज फिसद्दी साबित हुए। रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल कुछ ऐसी फिल्म भी देखने को मिली, जो इस कदर डिजास्टर साबित हुई कि 50 करोड़ रुपए तक का कलेक्शन नहीं कर पाई। आज आपको इस पैकेज में ऐसी 11 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कमाई के मामले में पचास करोड़ का आंकड़ा तक नहीं छू पाई, इनमें कुछ बॉलीवुड के सुपरस्टार्स की भी फिल्में हैं, पढ़ें नीचे...

इस साल फरवरी में रिलीज हुई राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म बधाई दो का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा। 35 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने सिर्फ 28.33 करोड़ का बिजनेस किया।
मार्च में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड भी बॉक्स ऑफिस पर सर्वाइव नहीं कर पाई। ये एक बायोपिक थी लेकिन दर्शकों को अट्रैक्ट नहीं कर पाई। 22 करोड़ के बजट वाली ये फिल्म 29.6 करोड़ की कमाई कर पाई।
जॉन अब्राहम, रकुल प्रीत सिंह और जैकलीन फर्नांडिस की फिल्म अटैक भी बॉक्स ऑफिस पर चारों खाने चित्त हुई। 80 करोड़ के बजट वाली ये फिल्म सिर्फ 22.07 करोड़ रुपए का ही बिजनेस कर पाई। ये फिल्म इस साल अप्रैल में आई थी।
इसी साल अप्रैल में आई शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म जर्सी भी मेकर्स की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। 80 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 27.9 करोड़ रुपए का कलेक्शन ही कर पाई।
इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म जयेशभाई जोरदार का जो हाल हुआ, उसको देखकर मेकर्स के होश उड़ गए। इसी साल मई में रिलीज हुई इस फिल्म को 86 करोड़ के बजट में बनाया था और इसने 26.31 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। फिल्म में रणवीर सिंह और शालिनी पांडे लीड रोल में थे।
मई आई कंगना रनोट की धाकड़ तो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटीं। फिल्म के हालात इतने खराब थे कि सिनेमाघरों के शोज तक कैंसिल करने पडे़। बता दें कि फिल्म को 85 करोड़ के बजट में बनाया गया था और और इसने सिर्फ 3.77 करोड़ रुपए ही कमाए।
आयुष्मान खुराना की फिल्म अनेक भी बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म कब आई और कब चली गई पता ही नहीं चला। 47 करोड़ के बजट वाली ये फिल्म 10.89 करोड़ रुपए ही कमा पाई।
नुसरत भरूचा की फिल्म जनहित में जारी जब रिलीज हुई तो जबरदस्त हंगामा हुआ था। एक अलग सब्जेक्ट पर बनी इस फिल्म को खास पसंद नहीं किया गया और ये भी बॉक्स ऑफिस पर फुस्स साबित हुई। 12 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 5.12 करोड़ रुपए का कमा पाई। ये फिल्म जून में आई थी।
लंबे समय बाद फिल्म निकम्मा से शिल्पा शेट्टी सिल्वर स्क्रीन पर नजर आई। हालांकि, पर्दे पर उनकी वापसी खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसी साल जून में आई उनकी ये फिल्म 22 करोड़ के बजट में तैयार की गई थी और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 1.77 करोड़ रुपए ही कमाई पाई। फिल्म में शिल्पा के साथ अभिमन्यू दासानी लीड रोल में थे।
इसी साल जुलाई में आई तापसी पन्नू की फिल्म शाबाश मीठू भी बॉक्स ऑफिस पर दम नहीं दिखा पाई। यह भी एक बायोपिक थी जिसे दर्शकों ने सिरे से नकार दिया। बता दें कि फिल्म को 48 करोड़ के बजट में बनाया गया था और फिल्म 2.89 करोड़ रुपए ही कमा पाई।
अक्टूबर में आई अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता और रश्मिका मंदाना की फिल्म गुडबाय का भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा। एक इमोशनल सब्जेक्ट पर बनी फिल्म को 30 करोड़ के बजट में तैयार किया था और ये 9.66 करोड़ रुपए का बिजनेस ही कर पाई।
ये भी पढ़ें
कम पैसों में बनी अक्षय कुमार की इन 10 फिल्मों ने BOX OFFICE पर किया गदर, माथा घुमा देगी 3 की कमाई
गदर मचाने में पीछे नहीं रही सलमान खान की ये 7 फिल्में, BOX OFFICE इनमें से 4 ने कमाए 2400 Cr
बचपन में ऐसे दिखते थे सलमान-शाहरुख, FLOP अक्षय कुमार को तो पहचान पाना भी मुश्किल, 10 PHOTOS
4 FLOP के बाद अक्षय कुमार अब नहीं लेना चाहते रिस्क, दोबारा खेला माइंड गेम, अब ये होगा नेक्स्ट स्टेप
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।