10 दिनों में दीपिका की फिल्म से 5 गुना ज्यादा कमा चुकी अजय देवगन की तान्हाजी, ऐसा रहा कलेक्शन

फिल्म एक्सपर्ट्स के मुताबिक, तान्हाजी 200 करोड़ क्लब में एंट्री लेने वाली साल की पहली फिल्म बनेगी। जिस तरह से फिल्म का कलेक्शन बढ़ रहा है, उसे देखते हुए अगले दो से तीन दिनों में यह 200 करोड़ क्लब में पहुंच जाएगी।  

मुंबई। अजय देवगन की फिल्म 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' जबर्दस्त कमाई कर रही है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, रिलीज के 10वें दिन यानी रविवार को फिल्म ने 22.12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म ने अब तक 167.45 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। वहीं दीपिका पादुकोण की 'छपाक' का कलेक्शन बेहद निराशाजनक रहा है। 10 दिन में भी यह फिल्म अपनी लागत नहीं वसूल पाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'छपाक' का बजट करीब 40 करोड़ रुपए है, लेकिन फिल्म ने अब तक महज 33 करोड़ रुपए ही कमाए हैं। 

 

तान्हाजी ने 10 दिन में ही वसूली लागत : 
अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी का बजट करीब 150 करोड़ रुपए है। फिल्म ने रिलीज के 10वें दिन यानी रविवार को 22 करोड़ रुपए कमाकर अपनी लागत वसूल कर ली। फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड में ही 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी। इसके बाद फिल्म की कमाई लगातार बढ़ती गई और रविवार तक इसने 167.45 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया। 

 

200 करोड़ पहुंचने वाली साल की पहली फिल्म होगी : 
फिल्म एक्सपर्ट्स के मुताबिक, तान्हाजी 200 करोड़ क्लब में एंट्री लेने वाली साल की पहली फिल्म बनेगी। जिस तरह से फिल्म का कलेक्शन बढ़ रहा है, उसे देखते हुए अगले दो से तीन दिनों में यह 200 करोड़ क्लब में पहुंच जाएगी।  

तान्हाजी अजय देवगन के होम प्रोडक्शन एजेएफ (अजय देवगन फिल्म्स) की फिल्म है। इसका डायरेक्शन ओम राउत ने किया है। इससे पहले अजय देवगन बतौर एक्टर और प्रोड्यूसर 'ऑल द बेस्ट', 'बोल बच्चन', 'सन ऑफ सरदार', 'सिंघम रिटर्न्स', 'शिवाय' और 'टोटल धमाल' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। तान्हाजी में अजय देवगन की पत्नी काजोल ने भी काम किया है।  
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport