आमिर खान के सवाल को टाल नहीं पाई अक्षरा सिंह, बचपन के प्यार का कर दिया खुलासा

भोजपुरी इंडस्ट्री की दमदार एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह भी आमिर खान की इस पैनल में शामिल थी। अक्षरा की ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग है, वे बिग बॉस की कंटस्टेंट रह चुकी हैं। उनके भोजपुरी गाने यूट्यूब पर फुल टू धमाल मचा रहे हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Akshara Singh could not avoid Aamir Khans question revealed childhood love : आमिर खान इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चढ्ढा के प्रमोशन में विज़ी हैं। बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' नए-नए तरीकों से खुद को सुर्खियों में बनाए हुए हैं। इस बार आमिर खान ने म्यूजिक, स्टैडिंग कॉमेडियन और आरजे के साथ बैठकर उनसे उनकी लाइफ के बारे में बातचीत की है।   

बचपन की मोहब्बत का कर दिया खुलासा
भोजपुरी इंडस्ट्री की दमदार एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह भी आमिर खान की इस पैनल में शामिल थी। अक्षरा की ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग है, वे बिग बॉस की कंटस्टेंट रह चुकी हैं। उनके भोजपुरी गाने यूट्यूब पर फुल टू धमाल मचा रहे हैं। अक्षरा सिंह से मुलाकात के दौरान आमिर खान ने एक्ट्रेस से रियल लव स्टोरी के बारे में पूछा, बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में शुमार किेए जाने वाले कलाकार के इस सवाल को अक्षरा सिंह टाल नहीं पाईं, उन्होंने अपने बचपन की मोहब्बत का खुलासा कर दिया।     

Latest Videos

7 वीं कक्षा में मिला शादी का ऑफर 
आमिर खान ने बीते दिन यानि 24 जून की देर रात अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का तीसरा गाना 'फिर ना ऐसी रात आएगी' गाने को रिलीज किया। लॉन्चिंग के दौरान गजनी फिल्म के एक्टर ने सोशल मीडिया के हिट सेलेब्रिटी से मुलाकात की। इस दौरान आमिर ने अक्षरा सिंह से पहले प्यार और उनके मिले धोखे के बारे में पूछा, इस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा कि  मैं जब सातवीं कक्षा में थी तब 9 वीं क्लास के एक क्यूट से लड़के से मेरा लगाव हो गया था। उस दौरान उस बंदे ने मुझे सीधे शादी का ऑफर दे दिया था। 

लाइफ की असली किक मिलना जरुरी

अक्षरा सिंह ने बताया कि जवानी का प्यार में बहुत दुख मिला, ऐसे हालातों में किसी का भी दिमाग करना बंद कर देता है। इस समय सभी राहें बंद हो जाती हैं। अक्षरा ने बताया कि सभी की जिदगी में ऐसा मौका जरूर आता है, अगर ऐसा नहीं होता तो आपको लाइफ की असली किक नहीं मिलती है।' 
 

ये भी पढ़ें
एक चूक होती तो बाप करता था इस सिंगर की बेल्ट से पिटाई, मौत का था इतना खौफ घर में कर रखा था ऐसा इंतजाम

तो क्या मां की अकड़ ने करिश्मा कपूर को नहीं बनने दिया बच्चन बहू, शादी से पहले ही रख दी थी ऐसी शर्त

तलाकशुदा शख्स से शादी कर नर्क बन गई थी करिश्मा कपूर की जिंदगी, नहीं बख्शा था देवर-सास ने भी 

PHOTOS में देखें पत्नी-बच्चों के साथ इस आलीशान बंगले में रहते हैं संजय दत्त, खास है घर की एक दीवार

वो हीरोइन जिसकी वजह से आपस में भिड़ गए थे कपूर खानदान के ये बाप-बेटे, एक-दूसरे से करने लगे थे नफरत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?