Akshay Kumar की 'सूर्यवंशी' का नहीं करना होगा और इंतजार, इस खास मौके पर थिएटर में रिलीज होगी फिल्म

सार

अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी पिछले साल से रिलीज के लिए अटकी पड़ी है। फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी है और इसमें कैटरीना कैफ लीड रोल में है। खबरों की मानें तो सूर्यवंशी के मेकर्स इसे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं। फिल्म में अक्षय के अजय देवगन और रणवीर सिंह भी कैमियो करते नजर आएंगे।

मुंबई. कोरोना लॉकडाउन की वजह से पिछले साल से सिनेमाघर बंद पड़े और इसकी वजह से थिएटर मालिकों को बहुत घाटा भी पहुंचा है। लेकिन अब हालात सुधरते नजर आ रहे हैं और खबरों की मानें तो जल्द ही कई शानदार फिल्में थिएटर में रिलीज होगी। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) पिछले साल से रिलीज के लिए अटकी पड़ी है। फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) है और इसमें कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) लीड रोल में है। खबरों की मानें तो सूर्यवंशी के मेकर्स इसे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं। सूर्यवंशी देशभक्ति के रंग में लिपटी फिल्म है और इसी वजह से मेकर्स को 15 अगस्त पर रिलीज करने की सोच रहे हैं। 


अब लेडी कॉप पर फिल्म बना रहे रोहित शेट्टी
रोहित शेट्टी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अपने कॉप यूनिवर्स में एक लेडी पुलिस ऑफिसर की एंट्री कराना चाहते हैं, जिसकी कहानी पर वो काम कर रहे हैं। इस फिल्म को भी वो बड़े स्तर पर शूट करेंगे। 

Latest Videos


2020 से रिलीज के लिए अटकी पड़ी है सूर्यवंशी
अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी को लेकर पहले खबर आई थी कि यह गांधी जयंती के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है। फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स और एग्जिबिटर्स ने फैसला लिया है कि वो एक-एक करके बिग बजट फिल्में रिलीज करेंगे ताकि उन्हें ज्यादा से ज्यादा मुनाफा हो। बता दें कि फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज 2020 से ही अटकी पड़ी है। फिल्म में अक्षय के अजय देवगन और रणवीर सिंह भी कैमियो करते नजर आएंगे।


इन फिल्मों में नजर आएंगे अक्षय कुमार
अक्षय कुमार की आखिरी फिल्म पिछले साल लक्ष्मी ओटीटी पर रिलीज हुई थी। आने वाले समय में उनकी कई फिल्में रिलीज होने वाली है। उनकी अपकमिंग फिल्म है बेल बॉटम, सूर्यवंशी, बच्चन पांडे, रक्षा बंधन, अतरंगी रे, पृथ्वीराज और राम सेतु।

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Amendment Bill: Kolkata की सड़कों पर मुस्लिम, कहा- हमने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी है
छग से महाराष्ट्र तक...रेलवे के कई प्रोजेक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, Ashwini Vaishnaw ने दिया अपडेट