बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लक्ष्मी' के प्रमोशन में बिजी है। वो लगातार इस फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। पहले मूवी के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब विरोध किया। ऐसे में अब एक्टर ने किन्नरों के सम्मान देने की बात की।
मुंबई. बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लक्ष्मी' के प्रमोशन में बिजी है। वो लगातार इस फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। पहले मूवी के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब विरोध किया। ऐसे में अब एक्टर ने किन्नरों के सम्मान देने की बात की। उन्होंने ट्वीट किया, जिसमें अक्षय ने उन्हें सम्मान दिलाने की मांग की। इसमें मुहिम में उनके साथ कियारा आडवाणी भी साथ खड़ी नजर आ रही हैं। अक्षय ने किया ट्वीट...
अक्षय कुमार ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो कविका के माध्यम से ना सिर्फ किन्नरों को सम्मान देने की बात कर रहे हैं, बल्कि उनको लेकर नजरिया बदलने के लिए भी कह रहे हैं। इस नए गाने का नाम 'अब हमारी बारी है' रखा गया है। बता दें, इस गाने से सोशल मीडिया पर एक मुहिम शुरू करने की अपील की जा रही है, जहां पर सभी लाल बिंदी लगा ट्रांसजेंडर्स का सम्मान करने की बात कर रहे हैं।
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर वीडियो को पोस्ट करने के साथ ही कैप्शन लिखा, 'नजर से बचने के लिए तो बहुत टीके लगाए हैं, नजरिया बदलने वाला टीका लगाने की अब हमारी बारी है। अब समय आ गया है कि अब इस लिंग भेद को खत्म कर दें और ट्रांसजेंडर को भी वही सम्मान दें। लाल बिंदी लगा समान प्यार और सम्मान के लिए साथ खड़े हो जाइए।'
यह भी पढ़ें: आधे घंटे के एक फोन कॉल ने बदल दी थी आमिर खान की लाइफ, ऐसे हुई थी उनकी किरण से मुलाकात
इस दिन रिलीज होगी 'लक्ष्मी'
अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'लक्ष्मी' 9 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को लेकर लोगों का मानना है कि यह हिट साबित होगी। फिल्म को लेकर विवाद जरूर है, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी समय से ये फिल्म ट्रेंड कर रही है।
यह भी पढ़ें: KBC: क्या आप जानते हैं 50 लाख के इस सवाल के जवाब, कंटेस्टेंट ने कर लिया था क्विट