पूनम पांडे के बाद अब मिलिंद सोमन के खिलाफ एफआईआर दर्ज, गोवा बीच पर लगाई थी न्यूड होकर दौड़

Published : Nov 07, 2020, 10:46 AM IST
पूनम पांडे के बाद अब मिलिंद सोमन के खिलाफ एफआईआर दर्ज, गोवा बीच पर लगाई थी न्यूड होकर दौड़

सार

मिलिंद के खिलाफ ये शिकायत गोवा सुरक्षा मंच द्वारा दी गई की गई है। मिलिंद द्वारा जन्मदिन पर न्यूड होकर बीच पर दौड़ने की फोटो शेयर किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर खूब मीम्स बने। लोगों ने अंडरगारमेंट्स गिफ्ट करने से लेकर हार्मोन्स आउट ऑफ कंट्रोल हो जाने जैसी बातें लिखकर मिलिंद द्वारा शेयर की गई इस फोटो का जमकर मजाक बनाया था। कोल्वा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 294 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मिलिंद के खिलाफ केस रजिस्टर कर लिया है। 

मुंबई. एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन (milind soman) हाल ही में गोवा के बीच पर न्यूड होकर दौड़ते नजर आए थे। उन्होंने अपनी ये फोटो इंस्टाग्राम और ट्वीटर पर शेयर की थी। अब इसी मामले को लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। बता दें कि ये फोटो उनकी पत्नी ने क्लिक की थी और इसके कैप्शन में मिलिंद ने लिखा- 55 एंड रनिंग। एएनआई के ट्विटर हैंडल द्वारा किए गए ट्वीट के मुताबिक कोल्वा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 294 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मिलिंद के खिलाफ केस रजिस्टर कर लिया है। बता दें कि धारा 294 अश्लील अभिनय और गानों के लिए है और आईटी एक्ट की धारा 67 अश्लील सामग्री को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में पब्लिश और शेयर करने के खिलाफ है।


मिलिंद के खिलाफ ये शिकायत गोवा सुरक्षा मंच द्वारा दी गई की गई है। मिलिंद द्वारा जन्मदिन पर न्यूड होकर बीच पर दौड़ने की फोटो शेयर किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर खूब मीम्स बने। लोगों ने अंडरगारमेंट्स गिफ्ट करने से लेकर हार्मोन्स आउट ऑफ कंट्रोल हो जाने जैसी बातें लिखकर मिलिंद द्वारा शेयर की गई इस फोटो का जमकर मजाक बनाया था।


बता दें कि मिलिंद से पहले पूनम पांडे के खिलाफ भी गोवा में न्यूड शूट करने के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। पूनम के खिलाफ ये शिकायत सरकार के वाटर वर्क्स डिपार्टमेंट द्वारा की गई हुई थी। बता दें कि पूनम पांडे को इस मामले में बेल मिल चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स में एक अधिकारी के हवाले से कहा जा रहा है कि उत्तरी गोवा के सिंकरिम में एक पांच सितारा होटल में ठहरीं पूनम पांडे को गुरुवार की दोपहर में कलांगुट पुलिस की एक टीम ने हिरासत में लिया और उन्हें बाद में कानकोना पुलिस को सौंप दिया।


पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) पंकज कुमार सिंह के हवाले से बताया गया कि पूनम पांडे को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। कानकोना शहर के चापोली बांध पर शूट के दौरान अश्लीलता को लेकर बुधवार को उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। कानकोना के कई बाशिंदों ने गुरुवार को उन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए शहर में बंद का आह्वान किया, जिन्होंने पूनम और शूट से जुड़े दल को कथित रूप से सुरक्षा प्रदान की। पुलिस अधीक्षक ने बाद में निरीक्षक तुकाराम चव्हाण और एक कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

मर्दानी 3 के साथ रानी मुखर्जी के करियर के 30 साल, अभिनेत्री ने लिखा भावुक नोट
National Youth Day: मालामाल हैं बॉलीवुड के ये 7 स्टार किड, जानें एक-एक की संपत्ति