कंगना रनोट के लिए नालागढ़ के महराजा ने होस्ट किया डिनर, बड़ी बहन रंगोली ने शेयर की PHOTO

Published : Nov 06, 2020, 09:21 PM ISTUpdated : May 26, 2024, 12:24 PM IST
कंगना रनोट के लिए नालागढ़ के महराजा ने होस्ट किया डिनर, बड़ी बहन रंगोली ने शेयर की PHOTO

सार

कंगना रनोट के लिए हाल ही में नालागढ़ के महाराजा विजयेन्द्र सिंह ने मनाली में एक शाही दावत होस्ट की। इस दावत में कंगना के अलावा उनकी बड़ी बहन रंगोली भी नजर आईं। पार्टी के कुछ फोटो और वीडियो रंगोली ने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। 

मुंबई। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) भले ही पिछले कुछ दिनों से लगातार विवादों के चलते सुर्खियों में हों, लेकिन हाल ही में उनके लिए मनाली में एक शाही दावत होस्ट की गई। उनकी बड़ी बहन और मैनेजर रंगोली ने इस क्वालिटी टाइम के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं, जिनमें वे नालागढ़ के महाराजा विजयेन्द्र सिंह के साथ ग्रुप फोटो में दिख रही हैं। बता दें कि अक्टूबर के महीने में कंगना रनोट के खिलाफ तुमकुर (कर्नाटक) में एक और मुंबई (महाराष्ट्र) में दो केस दर्ज हुए थे। इनमें कंगना पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप लगे थे। अलाव के साथ ड्रिंक लिए दिखीं कंगना... 


मनाली में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिसका नजारा फोटो में साफतौर पर देखा जा सकता है। सभी लोग कड़कड़ाती ठंड में अलाव के पास बैठे नजर आ रहे हैं। साथ ही इनके हाथ में ड्रिंक्स भी है। कंगना ने डिनर में जाने से पहले अपने फोटो शेयर किए थे, जिसमें उन्होंने लिखा था- जिंदगी में कुछ भी होने का, लेकिन एक बात याद रखने का..स्टाइल में रहने का। भीड़ू एटीट्यूड। बता दें कि कुछ दिनों पहले कंगना रनोट हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के घर अपने भाई अक्षत की शादी का निमंत्रण देने पहुंची थीं।

कंगना के चचेरे और सगे भाई की शादी :
इससे पहले कंगना के भाई अक्षत के प्री-वेडिंग फंक्शन की कुछ फोटो और वीडियो सामने आए थे, जिनमें कंगना हिमाचल के ट्रेडिशनल फूड एन्जॉय करती नजर आई थीं। एक फोटो में तो वो अपनी बहन रंगोली के साथ जमीन पर बैठकर बकायदा पत्तल में खाना खाती दिखी थीं। बता दें कि कंगना के घर में एक नहीं, बल्कि दो शादियां हैं। उनके चचेरे भाई करण की शादी जहां हो चुकी है, वहीं अक्षत की शादी इसी महीने है। भाई की शादी में कंगना की बहन रंगोली ने 'कजरा मोहब्बतवाला' गाने पर डांस किया था। कंगना भी ग्रुप डांस में ठुमके लगाती दिखी थीं।

कंगना के पास फिलहाल 3 बड़ी फिल्में :
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना के पास इन दिनों तेजस, धाकड़ और थलाइवी जैसी बड़ी फिल्में हैं, जिन्हें वो भाई की शादी के बाद पूरा करने वाली हैं। बता दें कि 9 सितंबर को बीएमसी ने मुंबई में उनके प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स में तोड़फोड़ की थी। तोड़फोड़ के दौरान कंगना मनाली में थीं, लेकिन बाद में वो मुंबई पहुंची थीं और वीडियो जारी कर सीएम उद्धव ठाकरे को चेतावनी दी थी। 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 8: रणवीर सिंह की मूवी ने की ताबड़तोड़ कमाई, देखें टोटल कलेक्शन
रणवीर सिंह की धुंरधर के आगे कपिल शर्मा की Kis Kisko Pyaar Karoon 2 हुई बेदम, कमाए इतने करोड़