कियारा आडवाणी ने बताया- वो कौन सी 3 चीजें हैं, जिसे करना वो सेक्स से ज्यादा पसंद करती हैं

Published : Nov 06, 2020, 04:07 PM IST
कियारा आडवाणी ने बताया- वो कौन सी 3 चीजें हैं, जिसे करना वो सेक्स से ज्यादा पसंद करती हैं

सार

सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्‍ड स्‍टोरी' बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को 'कबीर सिंह' के उनके किरदार ने उन्हें स्टार बना दिया। वहीं, अब वो 9 सितंबर को अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी' में नजर आएंगे।

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्‍ड स्‍टोरी' बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को 'कबीर सिंह' के उनके किरदार ने उन्हें स्टार बना दिया। वहीं, अब वो 9 सितंबर को अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी' में नजर आएंगे। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। इसमें वो अक्षय के साथ दूसरी बार काम करते दिखेंगी। इससे पहले उन्होंने उनके साथ 'गुड न्यूज' में काम किया था। 'लक्ष्मी' के रिलीज से पहले एक्ट्रेस का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बता रही हैं कि वो कौन सी तीन चीजें हैं, जिनमें उन्हें सेक्स से ज्यादा मजा आता है। 

वो कौन सी 3 चीजें हैं जो सेक्‍स से ज्‍यादा बेहतर हैं?

कियारा का ये वीडियो 'ट्विक इंडिया' ने शेयर किया है। एक्ट्रेस इसमें कुछ मजेदार सवालों के जवाब दे रही हैं। उनसे इस दौरान सवाल किया गया कि 'यदि उन्‍हें कोई कीट या कीड़ा बनने का मौका मिले तो वह क्‍या बनना चाहेंगी?' इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि वो कैटरपिलर यानी इल्‍ली बनना चाहेंगी ताकि वह बाद में त‍ितली बन सके। इसके बाद एक्ट्रेस से पूछा गया कि वह कौन सी तीन चीजें हैं, जिन्‍हें वह सेक्‍स से भी बेहतरीन मानती हैं?

कियारा बताया शॉपिंग के अलावा ये दो चीजें

इस सवाल के जवाब में कियारा ने कहा कि वह शानदार पिज्‍जा, शॉपिंग और एक अच्‍छी फिल्‍म, इन तीन चीजों को बेहतरीन सेक्‍स से भी बेहतर मानती हैं। वीडियो में कियारा से आगे पूछा जाता है कि 'क्‍या उनके साथ जिंदगी में कभी ऐसी कोई घटना घटी है, जिसमें उन्‍हें लगा कि वह मरते-मरते बची हैं?' कियारा ने ऐसी ही एक घटना का जिक्र किया है।

यह भी पढ़ें: भूरे बाल और सांवला रंग 13 साल पहले ऐसी दिखती थीं गौरी खान, फोटो शेयर कर कहा-'मुझे इससे प्यार है'

यह भी पढ़ें: अमृता राव के हसबैंड ने शेयर की बेटे की 5 दिन बाद क्यूट फोटो, बताया लाडले का नाम भी

दोस्‍तों संग ट्र‍िप पर हुआ था मौत से सामना

कियारा ने बताया था कि जब वो कॉलेज में पढ़ती थीं तो अपनी क्लासमेट्स के साथ वो एक ट्रिप पर गई थीं। ट्रिप पर उनके कमरे में आग लग गई थी। वह बहुत ही डराने वाली घटना थी और उन्‍हें लगा था कि उस दिन उनकी जान जा सकती थी।

 

दीवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी 'लक्ष्मी'

अगर कियारा आडवाणी के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो अक्षय कुमार के साथ 'लक्ष्मी' में नजर आएंगी। अक्षय के साथ कियारा दूसरी बार काम कर रही हैं। इससे पहले वो उनके साथ फिल्म 'गुड न्यूज' में दिखी थीं। लेकिन, इसमें वो दिलजीत दोसांझ के अपोजिट उनकी पत्नी का रोल प्ले करते दिखी थीं। पहली बार ऐसा होगा जब वो अक्षय के अपोजिट लीड रोल निभाएंगी और उनकी पत्नी-गर्लफ्रेंड का रोल प्ले करेंगी।

PREV

Recommended Stories

'ना एक्टिंग आती, ना शर्म', अनन्या पांडे की 8 PHOTO देख लोग ले रहे मजे!
Palash Muchhal ने स्मृति मंधाना संग शादी टूटने पर तोड़ी चुप्पी, मुश्किल वक्त में लिया यह फैसला!