आश्रम 2 को लेकर बढ़ते विवाद पर प्रकाश झा ने दिया करणी सेना को जवाब, नेगेटिव इमेज को लेकर कही ये बात

Published : Nov 06, 2020, 02:04 PM ISTUpdated : Nov 06, 2020, 02:07 PM IST
आश्रम 2 को लेकर बढ़ते विवाद पर प्रकाश झा ने दिया करणी सेना को जवाब, नेगेटिव इमेज को लेकर कही ये बात

सार

प्रकाश झा की वेब सीरीज 'आश्रम' (Aashram) को लेकर कई हिंदू संगठनों ने हिंदू धर्म को बदनाम करने का आरोप लगाया है। वहीं करणी सेना ने तो सीरीज के दूसरे सीजन को बैन करने तक की मांग कर डाली है। चौतरफा विरोध झेल रही आश्रम के डायरेक्टर प्रकाश झा ने अब इस बारे में अपनी बात रखी है।

मुंबई। मिर्जापुर 2 के साथ ही एक और वेबसीरिज पर विवाद बढ़ता जा रहा है। प्रकाश झा की वेब सीरीज 'आश्रम' (Aashram) को लेकर कई हिंदू संगठनों ने हिंदू धर्म को बदनाम करने का आरोप लगाया है। वहीं करणी सेना ने तो सीरीज के दूसरे सीजन को बैन करने तक की मांग कर डाली है। चौतरफा विरोध झेल रही आश्रम के डायरेक्टर प्रकाश झा ने अब इस बारे में अपनी बात रखी है। सीरीज पर हो रहे विवाद को लेकर प्रकाश झा ने कहा- करणी सेना की मांगों पर फैसला सुनाने वाला मैं कौन होता हूं? हमारी सीरीज के फर्स्ट पार्ट पर 400 मिलियन से अधिक व्यूज हैं। 

एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बातचीत में प्रकाश झा ने अपना पक्ष रखते हुए करणी सेना को जवाब दिया है। प्रकाश झा ने आगे कहा- मुझे लगता है कि फिल्म की नेगेटिव इमेज के बारे में फैसला लेने का अधिकार हमें दर्शकों पर छोड़ देना चाहिए। क्या हम ये सब उन पर छोड़ सकते हैं?'

बता दें कि करणी सेना ने इस वेब सीरीज पर हिंदू धर्म को बदनाम करने का आरोप लगाया था। करणी सेना का कहना है कि इस सीरीज के जरिए हिंदू धर्म को बदनाम किया जा रहा है। यह हिंदू धर्म की नेगेटिव इमेज दिखाती है और इससे आगे आने वाली पीढ़ियों पर असर होगा। आश्रम वेब सीरीज एक ढोंगी बाबा पर बेस्ड है, जो अपने आश्रम में साफ-सुथरी छवि की आड़ में गलत काम को अंजाम देता है।

फिल्म में ढोंगी बाबा का किरदार बॉबी देओल निभा रहे हैं। सीरीज में बॉबी देओल के अलावा चंदन रॉय, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोयनका और अध्ययन सुमन भी काम कर रहे हैं। अगस्त में सीरीज का पहला सीजन रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। अब 11 नवंबर से इसका दूसरा सीजन आएगा, जिसका ट्रेलर 29 अक्टूबर को रिलीज हो चुका है। 

PREV

Recommended Stories

Border 2 में काम करने सनी देओल ने वसूली मोटी रकम, बाकी स्टार्स को मिली इतनी फीस
Dharmendra और अमिताभ बच्चन की शोले के 50 साल, 4K प्रिंट रिलीज पर Gen Z का ऐसा रहा रिएक्शऩ