Sooryavanshi Release Date: इंतजार खत्म अक्षय कुमार ने बताया किस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

अक्षय कुमार (akshay kumar) ने अपनी एक्शन फिल्म सूर्यवंशी (film sooryavansi) की रिलीज की तारीख की घोषणा की है। उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए बताया कि यह फिल्म 30 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अक्षय ने लिखा - वादा हमेशा वादा होता है। हमने आपको सूर्यवंशी फिल्म सिनेमाघरों में दिखाने का वादा किया था और हम वो वादा पूरा करेंगे। आखिरकार इंतजार खत्म हो गया है! आ रही है पुलिस..सूर्यवंशी सिनेमाघरों में 30 अप्रैल 2021 को रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय के साथ कैटरीना कैफ लीड रोल में है।
 

मुंबई. फिल्म डायरेक्टर-प्रोड्यूसर रोहित शेट्टी (rohit shetty) के जन्मदिन के मौके पर 14 मार्च को अक्षय कुमार (akshay kumar) ने अपनी एक्शन फिल्म सूर्यवंशी (film sooryavansi) की रिलीज की तारीख की घोषणा की है। उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए बताया कि यह फिल्म 30 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दोनों ने टीजर का वीडियो पोस्ट करते हुए बताया कि पिछले साल इसी दिन कैसे फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था लेकिन महामारी के कारण फिल्म के आने में देरी हो गई। अक्षय ने लिखा - वादा हमेशा वादा होता है। हमने आपको सूर्यवंशी फिल्म सिनेमाघरों में दिखाने का वादा किया था और हम वो वादा पूरा करेंगे। आखिरकार इंतजार खत्म हो गया है! आ रही है पुलिस..सूर्यवंशी सिनेमाघरों में 30 अप्रैल 2021 को रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय के साथ कैटरीना कैफ लीड रोल में है।


रोहित शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर लिखा- डियर ऑडियंस और मेरे एक्टर्स के फैन क्लब। मैं जानता हूं कि आपने पूरे एक साल सूर्यवंशी की रिलीज का बेसब्री से इंतजार किया है और हमारे लिए इससे बड़ी खुशी नहीं हो सकती कि हमारी फिल्म 30 अप्रैल 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। उन्होंने आगे लिखा- आप यह बात जरूर जानते होंगे कि महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर सिनेमाघरों को 50 फीसदी दर्शकों के साथ खोलने की अनुमति दी गई है। इसके लिए हम महाराष्ट्र सरकार के फैसले का समर्थन करते हैं। 


रोहित ने पोस्ट के साथ एक वीडियो शेयर कर बताया कि कैसे एक साल पहले फिल्म की रिलीज डेट टल गई थी। वीडियो में बताया- एक साल पहले 2 मार्च 2020 को सूर्यवंशी का ट्रेलर लॉन्च हुआ था और हमारी प्यारी ऑडियंस ने इसे अपना प्यार दिया था। लेकिन हमें कहां पता था कि क्या होने जा रहा है? दुनिया में अचानक ठहराव आ गया। हमें अपनी फिल्म पोस्टपोन करने के लिए स्टेटमेंट जारी करना पड़ा। लेकिन हमने दर्शकों से वादा किया था कि सूर्यवंशी सही समय पर सिनेमाघरों में वापस आएगी। हम जानते हैं कि एक साल हो गया। लेकिन वादा तो वादा है। और देखिए कि इंतजार फाइनली खत्म हो गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी