
मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मां अरुणा भाटिया (Aruna Bhatia) का बुधवार 8 सितंबर की सुबह निधन हो गया। वो 77 साल की थीं। अक्षय की मां के अंतिम संस्कार में संजय दत्त, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, साजिद खान समेत कई सेलेब्स पहुंचे। इधर अक्षय कुमार अपनी मां का अंतिम संस्कार कर रहे थे कि तभी खबर आई कि डायरेक्टर आनंद एल राय की मां का भी निधन हो गया है। अक्षय को जैसे ही ये खबर पता चली वो फौरन आनंद एल राय की मां के अंतिम संस्कार में पहुंचे।
अक्षय कुमार आनंद एल राय एक साथ फिल्म 'अतरंगी रे' और 'रक्षाबंधन' में काम कर रहे हैं। आनंद एल राय ने बतौर डायरेक्टर स्ट्रेंजर्स, थोड़ी लाइफ थोड़ा मैजिक, तनु वेड्स मनु, रांझणा, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर निल बटे सन्नाटा, हैप्पी भाग जाएगी, शुभ मंगल सावधान, मुक्काबाज, मेरी निम्मो, हैप्पी फिर भाग जाएगी, मनमर्जियां, तुम्बाड, जीरो, लाल कप्तान, शुभ मंगल ज्यादा सावधान, हसीन दिलरुबा जैसी फिल्में बनाई हैं।
बॉलीवुड सेलेब्स ने दी अक्षय की मां को श्रद्धांजलि :
इससे पहले अक्षय कुमार की मां के निधन पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। अजय देवगन ने लिखा- डियर अक्की, माता जी को विनम्र श्रद्धांजलि। भगवान अरुणजी की आत्मा को शांति दे। वहीं सलमान खान ने लिखा- आपकी मां के निधन के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ। भगवान उन्हें शांति दे। आप और आपके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। अक्षय कुमार की को-स्टार रहीं निमरत कौर ने लिखा- आपके नुकसान के लिए बहुत दुख है। इस मुश्किल घड़ी में आपको एवं पूरे परिवार के लिए गहरी संवेदनाएं। सतनाम वाहे गुरु।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।