अक्षय कुमार अपने गम को भुला इस डायरेक्टर की मां के अंतिम संस्कार में आए नजर, चेहरे पर दिखी मायूसी

Published : Sep 08, 2021, 05:55 PM ISTUpdated : Sep 08, 2021, 06:12 PM IST
अक्षय कुमार अपने गम को भुला इस डायरेक्टर की मां के अंतिम संस्कार में आए नजर, चेहरे पर दिखी मायूसी

सार

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मां अरुणा भाटिया (Aruna Bhatia) का बुधवार 8 सितंबर की सुबह निधन हो गया। वो 77 साल की थीं। अक्षय की मां के अंतिम संस्कार में संजय दत्त, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, साजिद खान समेत कई सेलेब्स पहुंचे। इधर अक्षय कुमार अपनी मां का अंतिम संस्कार कर रहे थे कि तभी खबर आई कि डायरेक्टर आनंद एल राय की मां का भी निधन हो गया है।

मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मां अरुणा भाटिया (Aruna Bhatia) का बुधवार 8 सितंबर की सुबह निधन हो गया। वो 77 साल की थीं। अक्षय की मां के अंतिम संस्कार में संजय दत्त, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, साजिद खान समेत कई सेलेब्स पहुंचे। इधर अक्षय कुमार अपनी मां का अंतिम संस्कार कर रहे थे कि तभी खबर आई कि डायरेक्टर आनंद एल राय की मां का भी निधन हो गया है। अक्षय को जैसे ही ये खबर पता चली वो फौरन आनंद एल राय की मां के अंतिम संस्कार में पहुंचे।


अक्षय कुमार आनंद एल राय एक साथ फिल्म 'अतरंगी रे' और 'रक्षाबंधन' में काम कर रहे हैं। आनंद एल राय ने बतौर डायरेक्टर स्ट्रेंजर्स, थोड़ी लाइफ थोड़ा मैजिक, तनु वेड्स मनु, रांझणा, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर निल बटे सन्नाटा, हैप्पी भाग जाएगी, शुभ मंगल सावधान, मुक्काबाज, मेरी निम्मो, हैप्पी फिर भाग जाएगी, मनमर्जियां, तुम्बाड, जीरो, लाल कप्तान, शुभ मंगल ज्यादा सावधान, हसीन दिलरुबा जैसी फिल्में बनाई हैं। 


बॉलीवुड सेलेब्स ने दी अक्षय की मां को श्रद्धांजलि : 
इससे पहले अक्षय कुमार की मां के निधन पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। अजय देवगन ने लिखा- डियर अक्की, माता जी को विनम्र श्रद्धांजलि। भगवान अरुणजी की आत्मा को शांति दे। वहीं सलमान खान ने लिखा- आपकी मां के निधन के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ। भगवान उन्हें शांति दे। आप और आपके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। अक्षय कुमार की को-स्टार रहीं निमरत कौर ने लिखा- आपके नुकसान के लिए बहुत दुख है। इस मुश्किल घड़ी में आपको एवं पूरे परिवार के लिए गहरी संवेदनाएं। सतनाम वाहे गुरु।

PREV

Recommended Stories

Border 2 में काम करने सनी देओल ने वसूली मोटी रकम, बाकी स्टार्स को मिली इतनी फीस
Dharmendra और अमिताभ बच्चन की शोले के 50 साल, 4K प्रिंट रिलीज पर Gen Z का ऐसा रहा रिएक्शऩ