Akshay Kumar की मां अरुणा भाटिया का 77 साल की उम्र में निधन, बोले- मैं पूरी तरह से टूट गया हूं

Published : Sep 08, 2021, 09:46 AM ISTUpdated : Sep 08, 2021, 11:37 AM IST
Akshay Kumar की मां अरुणा भाटिया का 77 साल की उम्र में निधन, बोले- मैं पूरी तरह से टूट गया हूं

सार

अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया की तबीयत अचानक बिगड़ जाने के बाद उन्हें हीरानंदानी अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया था। अब खबर है कि अरुणा भाटिया बुधवार सुबह निधन हो गया। अक्षय ने ट्वीट कर मां के निधन की जानकारी सभी को दी। उनकी मां 77 साल की थी।

मुंबई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मां अरुणा भाटिया (Aruna Bhatia) की तबीयत अचानक बिगड़ जाने के बाद उन्हें हीरानंदानी अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया था। अब खबर है कि अरुणा भाटिया बुधवार सुबह निधन हो गया। अक्षय ने ट्वीट कर मां के निधन की जानकारी सभी के साथ शेयर की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- वो मेरी सबकुछ थी। आज मैं एक असहनीय दर्द महसूस कर रहा हूं। मेरी मां श्रीमती अरुणा भाटिया आज सुबह शांतिपूर्वक इस दुनिया को छोड़कर दूसरी दुनिया में मेरे पिता के पास चली गईं। मैं आपकी प्रार्थनाओं का सम्मान करता हूं क्योंकि मैं और मेरी फैमिली इस वक्त बुरे दौर से गुजर रहे हैं। ओम शांति। 

आईसीयू में थी भर्ती
आपका बता दें कि मां की तबीयत खराब होने की खबर मिलते ही अक्षय कुमार लंदन से अपनी फिल्म सिंड्रेला की शूटिंग बीच में ही छोड़ फौरन मुंबई लौट आए थे। उन्होंने सभी से मां के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करने की गुजारिश की थी। बता दें कि अक्षय कुमार इस वक्त बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर्स में टॉप पर हैं। उनके एक के बाद एक कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। अक्षय कुमार के पास फिलहाल 8 फिल्में हैं, जिनमें 7 मूवी और एक वेब सीरिज है। अक्षय कुमार सूर्यवंशी, अतरंगी रे, पृथ्वीराज, बच्चन पांडे, रक्षाबंधन, राम सेतु, OMG-ओह माई गॉड 2 और वेब सीरीज द एंड में नजर आएंगे।

PREV

Recommended Stories

Dharmendra और अमिताभ बच्चन की शोले के 50 साल, 4K प्रिंट रिलीज पर Gen Z का ऐसा रहा रिएक्शऩ
वो बॉलीवुड फिल्म, जिसकी रिलीज से पहले ही हो गई साउथ रीमेक की पूरी तैयारी!