ICU में हैं अक्षय कुमार की मां, फिल्म की शूटिंग छोड़ आनन-फानन में लंदन से लौटे

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मां अरुणा भाटिया (Aruna Bhatia) की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। अरुणा भाटिया को हीरानंदानी अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है। खबर मिलते ही अक्षय कुमार लंदन से अपनी फिल्म 'सिंड्रेला' की शूटिंग बीच में ही छोड़ फौरन मुंबई लौट आए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Sep 6, 2021 12:11 PM IST / Updated: Sep 06 2021, 05:47 PM IST

मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मां अरुणा भाटिया (Aruna Bhatia) की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। अरुणा भाटिया को हीरानंदानी अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है। खबर मिलते ही अक्षय कुमार लंदन से अपनी फिल्म 'सिंड्रेला' (Cinderella) की शूटिंग बीच में ही छोड़ फौरन मुंबई लौट आए हैं। अक्षय कुमार रविवार रात को मुंबई एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुए। बता दें कि अक्षय की मां अरुणा की उम्र 77 साल है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार अपनी बीमार मां की देखभाल के लिए भले ही मुंबई पहुंच गए हैं, लेकिन उन्होंने प्रोड्यूसर्स से फिल्म के उन सीन्स की शूटिंग करने को कहा है, जिनमें उनका काम नहीं है। दरअसल, अक्षय वैसे भी अपने वर्क कमिटमेंट के लिए जाने जाते हैं। उनका मानना है कि पर्सनल चैलेंजेस के बाद भी जहां तक संभव हो अपना काम करते रहना चाहिए।

Latest Videos

बता दें कि अक्षय कुमार इस वक्त बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर्स में टॉप पर हैं। उनके एक के बाद एक कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। अक्षय कुमार के पास फिलहाल 8 फिल्में हैं, जिनमें 7 मूवी और एक वेब सीरिज है। अक्षय कुमार सूर्यवंशी, अतरंगी रे, पृथ्वीराज, बच्चन पांडे, रक्षाबंधन, राम सेतु, OMG-ओह माई गॉड 2 और वेब सीरीज द एंड में नजर आएंगे।

अगले साल रक्षाबंधन में दिखेंगे अक्षय : 
बता दें कि फिल्म रक्षाबंधन में अक्षय कुमार के साथ भूमि पेडनेकर नजर आने वाली हैं। ये फिल्म अगले साल तक फ्लोर पर उतरने की उम्मीद है। फिल्म 2022 में रक्षाबंधन पर ही रिलीज की जाएगी। हालांकि इसकी आधिकारिक अभी घोषणा नहीं हुई है। फिल्म में दीपिका खन्ना, सादिय खातीब, स्मृति श्रीकांत सहित अन्य स्टार्स नजर आएंगे। अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) पिछले महीने 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इसमें उनके साथ वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी ने काम किया है।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts