
मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर मूवी 'बच्चन पांडे' (Bachchan Pandey) होली के मौके पर 18 मार्च को रिलीज हुई। द कश्मीर फाइल्स के तूफान के बीच इस फिल्म को रिलीज करने का फैसला मेकर्स के लिए बेहद जोखिम भरा रहा। हालांकि, बच्चन पांडे ओपनिंग डे पर करीब 13 करोड़ रुपए कमाने में कामयाब रही, लेकिन द कश्मीर फाइल्स के 8वें दिन की कमाई भी अक्षय कुमार की फिल्म से कहीं ज्यादा है।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की बच्चन पांडे कोरोना महामारी के बाद दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। बच्चन पांडे से पहले कोरोना के दौरान रिलीज हुई उन्हीं की फिल्म सूर्यवंशी ने पहले दिन 26.29 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं 83 ने 12.64 करोड़ और गंगूबाई काठियावाड़ी ने 10.50 करोड़ कमाए थे। भले ही द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) ने ओपनिंग डे पर ज्यादा कमाई नहीं की लेकिन उसके बाद फिल्म की रफ्तार को रोक पाना मुश्किल लग रहा है। फिल्म ने शुक्रवार को बच्चन पांडे से कड़ा मुकाबला होने के बाद भी 19.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, जो कि अक्षय की फिल्म से 6 करोड़ रुपए ज्यादा रहा।
बच्चन पांडे में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने खूंखार अंदाज से सभी को डराने के साथ ही हंसाने की भी कोशिश की है। वे फिल्म में बिहारी भी बोलते नजर आते हैं। फिल्म में अक्षय-कृति के अलावा अरशद वारसी (Arshad Warsi), पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), संजय मिश्रा (Sanjay Mishra), जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) और अभिमन्यु सिंह (Abhimanyu Singh) लीड रोल में है। बता दें कि अक्षय की इस फिल्म का फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।
गैंगस्टर के रोल में Akshay Kumar :
फिल्म में अक्षय कुमार गैंगस्टर के रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं, कृति सेनन एक रिपोर्टर का किरदार निभा रही हैं। अक्षय उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले गैंगस्टर बच्चन पांडे के रोल में हैं। वहीं पत्रकार बनीं कृति उनके लिए एक फिल्म प्लान करती हैं। इसके बाद हीरो जुर्म की दुनिया को छोड़ता है या नहीं, इसी को लेकर कहानी आगे बढ़ती है। रिपोर्ट्स की मानें तो ये साउथ की फिल्म जिगरठंडा का रीमेक है।
ये भी पढ़ें :
Holi 2022: श्वेता तिवारी ने कभी ऐसे खेली थी होली; मोनालिसा से आम्रपाली तक, भोजपुरी सेलेब्स की PHOTOS
होली के दिन The Kashmir Files ने की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई, आमिर खान की इस फिल्म को चटाई धूल
आगे-पीछे से तक इतनी ज्यादा खुली ड्रेस पहन गुलाल उड़ाती दिखी Urfi Javed, कैटरीना कैफ ने इनके संग मनाई होली
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।