अक्षय कुमार ने ली 'रक्षा बंधन' के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी, फिर भी 'कठपुतली' का ट्रेलर देखकर भड़के लोग

फिल्म 'कठपुतली' के ट्रेलर लॉन्च में अक्षय कुमार ने अपनी पिछली फिल्म 'रक्षा बंधन' के फ्लॉप होने की जिम्मेदरी अपने ऊपर ली है। उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती फिल्मों और ओटीटी का सेफ रास्ता अपनाए जाने के सवालों पर भी जवाब दिए...

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'कठपुतली' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। शनिवार को मुंबई में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया। इस इवेंट में अक्षय कुमार, रकुल प्रीत सिंह, चंद्रचूर सिंह, सरगुन मेहता, प्रोड्यूसर जैकी भगनानी और डायरेक्टर रंजीत एम तिवारी शामिल हुए। इवेंट में जहां अक्षय कुमार ने एक धमाकेदार कठपुतली एक्ट किया वहीं ट्रेलर लॉन्च के बात फिल्म की पूरी कास्ट और मेकर्स ने मीडिया के सवालों के जवाब दिए।

मुझे समझना होगा गलती कहां हुई
मीडिया इंटरैक्शन के दौरान जब अक्षय से पूछा गया कि अपनी पिछली फिल्म 'रक्षा बंधन' के खराब प्रदर्शन की वजह वे क्या मानते हैं? तो अक्षय अक्षय ने कहा, 'अगर मेरी फिल्में काम नहीं कर रहीं तो कहीं न कहीं मेरी गलती है। मुझे ही कुछ बेहतर करना होगा। मुझे ही समझना होगा कि कमी कहां है। यह समझना होगा कि ऑडियंस क्या चाहती है। मैं अपनी तरफ से बदलाव करना चाहता हूं।'

Latest Videos

यह भी पढ़ें: कठपुतली ट्रेलर लॉन्च इवेंट: ड्रेस के साथ अनकम्फर्टेबल नजर आईं रकुल, अक्षय ने परफॉर्म किया स्टेज एक्ट

हो रहा है रीमेक फिल्म का विरोध
वहीं दूसरी तरफ अक्षय के इस बयान के बावजूद भी उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जाता रहा। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जहां अक्षय 'रक्षा बंधन' के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी अपने सिर ले रहे थे। वहीं इस इवेंट के यू-ट्यूब लाइव टेलीकास्ट पर इंटरनेट यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे थे। कई लोग तो इस बात पर भड़के हुए हैं कि अक्षय की अगली फिल्म 'कठपुतली' बॉलीवुड में साउथ की एक और रीमेक फिल्म होगी। आपको बता दें कि यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई तमिल साइको क्राइम थ्रिलर फिल्म 'रत्सासन' की रीमेक है। कसौली में सेट इस फिल्म की कहानी एक ऐसा पुलिस ऑफिसर की है जो एक साइको किलर को पकड़ने में लगा हुआ है। 

ओटीटी पर भी पब्लिक तभी देखेगी जब फिल्म अच्छी हो
वहीं इवेंट में जब अक्षय से पूछा गया कि क्या वे इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करके सेफ खेलने की कोशिश कर रहे हैं तो अक्षय ने कहा, 'यहां भी कुछ सेफ नहीं है। यहां पर भी लोगों को फिल्म अच्छी लगती है तभी देखते हैं। यहां भी सब कुछ थिएट्रिकल रिलीज जैसा ही है। कुछ भी सेफ नहीं है। हमें हार्ड वर्क करना है बस इतनी सी बात है।'

2 सितंबर को ओटीटी पर रिलीज होगी 'कठपुतली'
बता दें कि 'कठपुतली' 2 सितंबर को ओटीटी पर रिलीज होगी। वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय की अपकमिंग फिल्मों में जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरुचा स्टारर 'राम सेतु', यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी के साथ 'ओएमजी 2' और साउथ की एक और रीमेक 'सोरारई पोटरू' है।

और पढ़ें...

मां बनीं सोनम कपूर ने इन मौकों पर मनवाया अपने मैटरनिटी फैशन का लोहा, देखें तस्वीरें

राजू श्रीवास्तव के निधन की अफवाह फैलाने वालों पर भड़के छोटे भाई, बोले- कुछ बेशर्म लोग ऊटपटांग पोस्ट कर रहे हैं

सलमान खान ने पूजा हेगड़े को एयरपोर्ट पर लगाया गले, लद्दाख से साथ लौटे दोनों एक्टर्स, देखें तस्वीरें

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM