- Home
- Entertianment
- Bollywood
- मां बनीं सोनम कपूर ने इन मौकों पर मनवाया अपने मैटरनिटी फैशन का लोहा, देखें तस्वीरें
मां बनीं सोनम कपूर ने इन मौकों पर मनवाया अपने मैटरनिटी फैशन का लोहा, देखें तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला की इस आइवरी सिल्क साड़ी में सोनम किसी किसी डीवा से कम नहीं लग रहीं। इस साड़ी में बीडेड बॉर्डर और थाई हाई स्लिट थी। सोनम ने इसे मैचिंग स्ट्रैपलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया था।
फ्लोरल एम्ब्रॉयड्री वर्क वाले इस ब्लैक शीर काफ्तान में भले ही सोनम कपूर का बेबी बम्प फ्लॉन्ट हो रहा हो पर लग तो वे कमाल की रही हैं।
प्रेग्नेंसी में बेबी बम्प के साथ ब्लैक मोनोकिनी में फोटोशूट करवाना कोई आसान काम नहीं हैं पर सोनम ने यह चैलेंज भी असेप्ट किया। तस्वीर में वे पति आनंद आहूजा की गोद में लेटी हुई दिख रही हैं।
यह तस्वीर भी लंदन की है। यहां सोनम ने ब्लू पैंट-सूट को व्हाइट टॉप और स्नीकर्स के साथ पेयर किया था। बता दें कि सोनम हाल ही में कजिन अर्जुन कपूर के साथ करन जौहर के शो 'कॉफी विद करन' में भी नजर आई थीं। यहां उन्होंने कई खुलासे किए थे।
तस्वीर लंदन में हुए सोनम के बेबी शावर इवेंट की है। इस फंक्शन के लिए उन्होंने केप स्लीव्स वाली पिंक मैक्सी ड्रेस चुनी थी।
और पढ़ें...
कठपुतली ट्रेलर लॉन्च इवेंट: ड्रेस के साथ अनकम्फर्टेबल नजर आईं रकुल, अक्षय ने परफॉर्म किया स्टेज एक्ट
सलमान खान ने पूजा हेगड़े को एयरपोर्ट पर लगाया गले, लद्दाख से साथ लौटे दोनों एक्टर्स, देखें तस्वीरें