FLOP अक्षय कुमार की BOX OFFICE पर पिटीं राम सेतु का क्या बनेगा सीक्वल, मेकर्स ने किया बड़ा खुलासा

Published : Nov 17, 2022, 10:18 AM ISTUpdated : Nov 17, 2022, 10:30 AM IST
FLOP अक्षय कुमार की BOX OFFICE पर पिटीं राम सेतु का क्या बनेगा सीक्वल, मेकर्स ने किया बड़ा खुलासा

सार

अक्षय कुमार के लिए ये साल अच्छा नहीं रहा। इस साल यानी 2022 में उनकी सबसे ज्यादा फिल्में यानी 4 फिल्में रिलीज हुई और सभी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं। इसी बीच उनकी फिल्म राम सेतु की फ्रेंचाइजी को लेकर खबर आ रही है।   

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री एकमात्र अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ही ऐसे स्टार हैं, जो इस साल सबसे ज्यादा फ्लॉप साबित हुए। इस साल यानी 2022 में आई उनकी लगातार 4 फिल्में बॉक्स ऑफिस फ्लॉप हुई। वहीं, हाल ही में रिलीज उनकी फिल्म राम सेतु (Ram Setu), जिससे उन्हें काफी उम्मीदें थी, खास कमाल नहीं कर पाई। इसी बीच फिल्म के मेकर्स ने राम सेतु की फ्रेंचाइजी को लेकर बात की। डायरेक्टर अभिषेक शर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म के सीक्वल और अक्षय के कैरेक्टर को लेकर बात की । उन्होंने इस दौरान कई सारे खुलासा किए। आपको बता दें कि 170 करोड़ के बजट में बनी राम सेतु बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत तक वसूल नहीं कर पाई। 


अक्षय कुमार पर डिपेंट करता है सबकुछ
फिल्म राम सेतु में अक्षय़ कुमार ने आर्कियोलॉजिस्ट डॉ. आर्यन कुलश्रेष्ठ का किरदार निभाय है, जिसे काफी पसंद भी किया गया, हालांकि, फिल्म नहीं चल पाई। वहीं, हाल ही में ईटाइम्स ने फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक शर्मा से बात की कि क्या वह राम सेतु के लीड किरदार को दूसरी कहानी और फ्रेंचाइजी बनाना चाहते हैं तो उन्होंने खुलासा किया- मुझे डॉ. आर्यन कुलश्रेष्ठ का किरदार पसंद है लेकिन सीक्वल के बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी। ये निर्माताओं और अक्षय सर पर निर्भर करता है। पर्सनली मुझे ये किरदार पसंद है और यह दर्शकों से भी जुड़ गया है।


- आपको बता दें कि 2010 में फिल्म तेरे बिन लादेन से अभिषेक शर्मा ने डेब्यू किया था। शर्मा का मानना ​​है कि निर्माताओं को सीक्वल की घोषणा तब तक नहीं करनी चाहिए जब तक कि उनके पास ऐसी कहानी न हो जो कैरेक्टर को आगे ले जाए। शर्मा ने अपना एक्सपीरिंयस शेयर करते हुए कहा- मैंने वह गलती एक बार की है। तेरे बिन लादेन के बाद मैंने तेरे बिन लादेन: डेड ऑर अलाइव बनाई लेकिन लोग इस फिल्म से कनेक्ट नहीं हुए। शायद इसलिए कि फिल्म बनने के समय तक बिन लादेन मर चुका था।


- अभिषेक शर्मा सीक्वल के खिलाफ नहीं है लेकिन उन्हें लगता है कि सीक्वल की कहानी मूल फिल्म की कहानी से ज्यादा मजबूत होनी चाहिए। उन्होंने कहा- महामारी के बाद आपको दर्शकों को हल्के में नहीं लेना चाहिए। अगर आपके पास पहले भाग से बेहतर कहानी है तो अगला पार्ट बनाए। राजू सर (राजकुमार हिरानी) की लगे रहो मुन्नाभाई, मुन्नाभाई एमबीबीएस से बेहतर थी। उन्होंने कैरेक्टर को एक अच्छे और बेहतर तरीके से पेश किया। 

 

ये भी पढ़ें
10 महा DISASTER फिल्में अजय देवगन की, BOX OFFICE पर कब आई कब गई किसी को भनक तक नहीं लगी

RRR-KGF 2 की लाइफटाइम कमाई पर भारी पड़ी ये फिल्म, BOX OFFICE पर सिर्फ 5 दिन कमा डाले 2700 करोड़

बॉलीवुड की 11 DISASTER फिल्में जो इस साल BOX OFFICE पर 50 Cr तक नहीं कमा पाई, ये 4 दिग्गज भी FLOP

कम पैसों में बनी अक्षय कुमार की इन 10 फिल्मों ने BOX OFFICE पर किया गदर, माथा घुमा देगी 3 की कमाई

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रणवीर सिंह की लास्ट 6 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल, ब्लॉकबस्टर से ज्यादा लगाई फ्लॉप की लाइन
DDLJ के 30 साल: लंदन में शाहरुख-काजोल ने ‘राज-सिमरन’ की प्रतिमा का किया अनावरण