अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' का धांसू टीजर आउट, देखकर लोग बोले- शाहरुख़ खान की 'फैन' की कॉपी

Published : Jan 15, 2023, 06:44 PM IST
अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' का धांसू टीजर आउट, देखकर लोग बोले- शाहरुख़ खान की 'फैन' की कॉपी

सार

'सेल्फी' में इमरान हाशमी पहली बार अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन साझा कर रहे हैं। फिल्म में वे एक मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के किरदार में नजर आएंगे, जो एक सुपरस्टार का फैन है। लेकिन किसी वजह से उसके खिलाफ हो जाता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) स्टारर फिल्म 'सेल्फी' (Selfie) के मेकर्स ने इसका पहला आधिकारिक मोशन पोस्टर साझा किया है। इसके साथ उन्होंने इसकी रिलीज डेट का एलान भी किया है। ना केवल प्रोड्यूसर करन जौहर (Karan Johar) ने, बल्कि लीड एक्टर अक्षय कुमार ने भी यह मोशन पोस्टर अपने सोशल मीडिया हैंडल से साझा किया है। खास बात यह है कि इस मोशन पोस्टर के साथ मेकर्स और एक्टर ने फिल्म की कहानी के बारे में भी हिंट दे दिया है

फैन्स स्टार को बताते हैं : अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने फिल्म के मोशन पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा है, "फैन्स स्टार को बनाते हैं। फैन्स एक स्टार को मिटा भी सकते हैं। जानिए तब क्या होता है, जब एक फैन अपने आइडल के खिलाफ हो जाता है। देखिए सेल्फी 25 फ़रवरी को सिनेमाघरों में।"

इसी तरह करन जौहर ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "सुपरस्टार और सुपरफैन की ऐसी कहानी आपने सुनी नहीं होगी कहीं। 29 फ़रवरी से देखिए सेल्फी सिनेमाघरों में।" 

ऐसे होंगे अक्षय-इमरान के किरदार

सेल्फी मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। मूल फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन ने एक पॉपुलर सुपरस्टार का रोल निभाया था, जबकि  विजय वेंजरममूदु मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के रोल में नजर आए थे। वहीं, अगर सेल्फी का मोशन पोस्टर देखें तो पता चलता कि अक्षय कुमार इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन वाला किरदार निभा रहे हैं, जबकि इमरान हाशमी विजय वेंजरममूदु वाले किरदार में दिखाई देंगे। पोस्टर में अक्षय और इमरान का सामना दिखाया गया है। दोनों ही इसमें गुस्से में नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड में म्यूजिक के साथ एक डायलॉग 'जंगल मेरा, मुझे कहते हैं शेर।' सुनाई दे रहा है।

इंटरनेट यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट

पोस्टर देखने के बाद अक्षय कुमार और इमरान हाशमी दोनों के फैन्स काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। मसलन एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "इस फिल्म के लिए इंतजार नहीं कर सकता।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "हम 24 फ़रवरी को सेल्फी सिनेमाघरों में देखने को तैयार हैं।" एक यूजर ने लिखा है, "हम आपके हैं सुपरफैन, आपकी मूवी का इंतजार किसी फेस्टिवल से कम नहीं।" दूसरी ओर कई इंटरनेट यूजर्स करन जौहर की पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। मसलन एक यूजर ने लिखा है, "रीमेक से बाहर निकलकर कुछ बनाओ।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "जब आप कुछ रीमेक बनाएं तो कम से कम कंटेंट तो सही रखें।" एक यूजर ने लिखा है, "शाहरुख़ खान की 'फैन' (2016) की कॉपी लग रही है।"

कुछ ऐसी होगी फिल्म की कहानी

राज मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी एक मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक सुपरस्टार का फैन है। वह एक मुश्किल परिस्थिति से उसे निकालने का फैसला लेता है। लेकिन शर्त रख देता है कि वह उससे पर्सनली मिलना चाहता है। दोनों की मुलाक़ात होती है और मीटिंग में दोनों के बीच ऐसा कुछ होता है कि दोनों आपस में भिड़ जाते हैं। उनकी लड़ाई का असर उनकी प्रोफेशनल लाइफ पर भी पड़ता है।

और पढ़ें...

रितेश देशमुख की फिल्म 'वेड' की रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी, जानिए बॉक्स ऑफिस पर अब तक का कलेक्शन

मुंह छुपाते साली संग रेस्टोरेंट पहुंचे पोर्न केस में फंस चुके राज कुंद्रा, VIRAL वीडियो पर आए ऐसे कमेंट

कमाई का यह रिकॉर्ड बनाने जा रही शाहरुख़ खान की 'पठान', इस मामले में बनेगी SRK की सबसे बड़ी फिल्म?

जानिए क्या होगी रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' की कहानी, प्रोड्यूसर ने खुद उठा दिया पर्दा

PREV

Recommended Stories

'धुरंधर' ने लगा दी आग! लेकिन ओपनिंग वीकेंड पर नहीं तोड़ पाई 2025 में रिलीज हुई इन फिल्मों का रिकॉर्ड
'मुझे आपकी बहुत याद आती...', धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन पर बेटी ईशा देओल हुईं इमोशनल