- Home
- Entertainment
- Bollywood
- कमाई का यह रिकॉर्ड बनाने जा रही शाहरुख़ खान की 'पठान', इस मामले में बनेगी SRK की सबसे बड़ी फिल्म?
कमाई का यह रिकॉर्ड बनाने जा रही शाहरुख़ खान की 'पठान', इस मामले में बनेगी SRK की सबसे बड़ी फिल्म?
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) अपकमिंग फिल्म 'पठान' (Pathaan) से बतौर लीड एक्टर चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कमाई का नया कीर्तिमान स्थापित करेगी। लेकिन इस बीच फिल्म के मेकर्स, शाहरुख़ खान और उनके फैन्स के लिए अच्छी खबर है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म भारत में जो कलेक्शन करेगी, वह करेगी। लेकिन ओवरसीज में इसका रिकॉर्ड बनना तय माना जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह फिल्म ओवरसीज मार्केट में शाहरुख़ खान की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म साबित हो सकती है। रिपोर्ट्स में यह दावा फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखते हुए किया जा रहा है। नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए कहां कितनी एडवांस बुकिंग हुई...

बताया जा रहा है कि एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्म ने ब्लॉकबस्टर शुरुआत की है। यूएसए, यूएई, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में फिल्म को जो बुकिंग मिल रही है, वह अभूतपूर्व है। यूएई में 'पठान' के पहले दिन के लिए 3500 टिकट एडवांस में बुक हो चुके हैं, जिनसे इसकी कमाई 50 हजार डॉलर या 40 लाख रुपए से ऊपर हो चुकी है। यह यहां शाहरुख़ की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनने जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया में भी टिकट की एडवांस बुकिंग लगभग ऐसी ही है और यहां से फिल्म की ओपनिंग डे की कमाई एडवांस बुकिंग के आधार पर लगभग 65 हजार डॉलर या 52 लाख रुपए बताई जा रही है। 26 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया डे सेलिब्रेशन के चलते यहां से फिल्म की कमाई और बड़ी होने की संभावना है।
फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत' है, जिसने वहां पहले दिन लगभग 3.64 लाख डॉलर की कमाई की थी, जो 2018 के भारतीय रुपयों में लगभग 2 करोड़ 40 लाख रुपए से ज्यादा होते हैं।
जर्मनी में 'पठान' के 8500 टिकट (14 जनवरी तक के आंकड़ों के हिसाब से) 5 डे वीकेंड के लिए बुक हुए हैं, जिनमें से 4000 ओपनिंग डे के हैं। यहां से फिल्म की कमाई 1.25 लाख यूरो या लगभग 1 करोड़ रुपए से ऊपर हो चुकी है। शाहरुख़ खान की 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' 1.42 लाख यूरो के साथ अभी यहां की सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर फिल्म है। बताया जा रहा है कि उत्तरी अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम में भी फिल्म की ओपनिंग अच्छी दिखाई पड़ती है।
बात 'पठान' की करें तो 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने निर्देशित किया है। फिल्म में शाहरुख़ खान के अलावा जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण की भी अहम भूमिका है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में सलमान खान का कैमियो है।
और पढ़ें...
जानिए क्या होगी रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' की कहानी, प्रोड्यूसर ने खुद उठा दिया पर्दा
जन्म से पहले ही हो गई थी इन 12 सेलेब्रिटी कपल के बच्चों की मौत, एक तो फिर कभी मां ही नहीं बन सकी
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के एक्टर सुनील होलकर का निधन, 40 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में ऐसे होगा राम-प्रिया के किरदार का खात्मा, जानिए क्या है मेकर्स की तैयारी?
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।