सार

सुनील होलकर का सोशल मीडिया हैंडल देखें तो पाते हैं कि वे अपने पीछे पत्नी और दो बेटों को छोड़ गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी अंतिम पोस्ट लगभग डेढ़ महीने पहले एक दिसंबर को पोस्ट की थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ( Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) फेम अभिनेता सुनील होलकर (Sunil Holkar) का निधन हो गया है। वे 40 साल के थे और रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले कुछ समय से लीवर सोरायसिस नाम की बीमारी से जूझ रहे थे। 13 जनवरी को इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। सुनील सिर्फ टीवी ही नहीं, मराठी फिल्मों के भी अभिनेता थे। उन्हें पिछली बार नेशनल अवॉर्ड विजेता मराठी फिल्म 'गोष्ट एका पैठागणीची' में देखा गया था। 

अंतिम वक्त में हो गया था मौत का अहसास

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सुनील होलकर को अपनी मौत का अहसास हो गया था।यही वजह है कि उन्होंने अपने दोस्त से व्हाट्सऐप स्टेटस पर अपना आखिरी मैसेज साझा करने को कहा था। अपने अंतिम मैसेज में उन्होंने सभी दोस्तों और चाहने वालों को Goodbye (अलविदा) कहा था। इसके अलावा उन्होंने अपनी गलतियों के लिए माफी मांगी थी। सुनील होलकर ने अपने दोस्त को उनकी ओर से यह मैसेज पोस्ट करने के लिए कहा था।

कई सीरियल में दिखे, थिएटर से जुड़े रहे

सुनील होलकर को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के अलावा 'मैडम सर', 'मोरया' और 'मिस्टर योगी' जैसे शोज में भी देखा गया था। बताया जाता है कि बीते 12 साल से वे थिएटर से जुड़े हुए थे। उन्होंने कई साल तक अशोक हांडे के संस्थान चौरंग नाट्य के साथ काम किया था। वे टीवी और फिल्म जगत के उन कलाकारों में से एक थे, जो कम स्पेस मिलने के बावजूद अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने में सफल रहे।

सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते थे

अभिनेता को सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव देखा जाता था, जहां वे अक्सर अपनी निजी जिंदगी से जुड़े वीडियो और तस्वीरें साझा करते रहते थे। कभी उन्हें दोस्तों के साथ मस्ती के मूड में देखा जाता था तो कभी वे परिवार के साथ खुशनुमा पल बिताते नजर आते थे। सुनील ने अपनी आखिरी पोस्ट अपने बेटे अभेद्य के जन्मदिन पर शेयर की थी। उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, "हमारे छोटे सरकार अभेद्य को उनके 6ठे जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं।"

और पढ़ें...

कोरोना की डबल मार के बाद ऐसी हुई ललित मोदी की हालत, सुष्मिता सेन के भाई ने मांगी सलामती की दुआ

धर्मेन्द्र ने बॉबी और 3 पोतों के साथ मनाई लोहड़ी, वायरल फोटो देख लोग बोले- अपने तो अपने होते हैं

'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में ऐसे होगा राम-प्रिया के किरदार का खात्मा, जानिए क्या है मेकर्स की तैयारी?

घुड़सवारी करते वक्त बेहोश हुए रणदीप हुड्डा नीचे गिरे, घायल अवस्था में कराना पड़ा अस्पताल में भर्ती