टूटे दिलों को जोड़ने आ रहे Akshay Kumar, इस दिन रिलीज होगा Bachchan Pandey का ये नया धांसू गाना

Published : Mar 06, 2022, 03:26 PM IST
टूटे दिलों को जोड़ने आ रहे Akshay Kumar, इस दिन रिलीज होगा Bachchan Pandey का ये नया धांसू गाना

सार

अक्षय कुमार और कृति सेनन की फिल्म बच्चन पांडे इसी महीने 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म का एक ओर गाना रिलीज हो रहा है। अक्षय ने गाने का एक टीजर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें में गुस्से में डांस करते नजर आ रहे हैं।

मुंबई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म बच्चन पांडे (Bachchan Pandey) इसी महीने 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। कुछ दिन पहले ही इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे सोशल मीडिया पर सभी ने काफी पसंद किया था। ट्रेलर देखकर फैन्स का कहना था अक्षय एक बार फिर सबकी छुट्टी करने आ रहे हैं। अब इस फिल्म का एक ओर गाना रिलीज हो रहा है। अक्षय ने कुछ मिनट पहले ही गाने का एक टीजर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें में गुस्से में डांस करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने क्लिप शेयर कर लिखा- टूटे हुए दिलों को जोड़ने के लिए आ रहा है कल,Bhaukaal Bhara Entertainment, तो अब  #SaareBoloBewafa गाना आउट होगा कल। #SajidNadiadwala #BachchhanPaandey directed by @farhadsamji. फिल्म में जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez)और अरशद वारसी (Arshad Warsi) लीड रोल में है। 


गैंगस्टर के रोल में Akshay Kumar
फिल्म में अक्षय कुमार एक गैंगस्टर के रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं, कृति सेनन एक रिपोर्टर का किरदार निभा रही है। ट्रेलर में एक्शन, कॉमेडी, मारधाड़ और दमदार डायलॉग्स सुनने को मिला। बताया जा रहा है कि फिल्म में अक्षय उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले गैंगस्टर बच्चन पांडे के रोल में हैं। पत्रकार बनीं कृति उनके लिए एक फिल्म प्लान करती हैं, फिर हीरो जुर्म की दुनिया को छोड़ता है कि नहीं, उस पर कहानी आगे बढ़ती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये साउथ की फिल्म जिगरथंडा का रीमेक है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म क्रिटिक्स को इस बार भी उनकी फिल्म से बहुत उम्मीद है। काफी महीनों बाद थिएटर में 100 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के साथ ऑडियंस फिल्म देखेंगी। बच्चन पांडे एंटरटेनिंग फिल्म है, जिसका इंतजार काफी वक्त से किया जा रहा है। 


इन फिल्मों नजर आएंगे खिलाड़ी कुमार
अक्षय कुमार फिलहाल फिल्म ओएमजी 2 और रामसेतु की शूटिंग में बिजी है। इसके अलावा अक्षय रक्षाबंधन, सिंड्रैला, डबल एक्स एल, ड्राइविंग लाइसेंस, राउडी राठौर 2, सेल्फी, गोरखा में नजर आने वाले है। वे आखिरी बार डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे में सारा अली खान और धनुष के साथ नजर आए थे। बात कृति सेनन के वर्कफ्रंट की करें तो उनके पास भी फिल्मों की लाइन लगी है। वे बच्चन पांडे के अलावा भेड़िया, गणपत, आदि पुरुष, हीरोपंती 2, शहजादा, सेकंड इनिंग्स में नजर आएंगी। इन फिल्मों में वे टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन, प्रभास, राजकुमार राव के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। 

 

ये भी पढ़ें
5 साल के बेटे ने ऐसा डराया गिरते-गिरते बचे Saif Ali Khan तो अपनी में धुन में मगन दिखी Kareena Kapoor

Pushpa की Srivalli ने पहनी इतनी महंगी साड़ी कि उस कीमत में आ जाए बाइक, बेहद खूबसूरत लगीं Rashmika Mandanna

बेहद बोल्ड है Kaccha Badam पर रील बनाने वाली ये लड़की, Kangana Ranaut ने की बेइज्जती तो यूं दिया जवाब

बिना मेकअप इस हालत में दिखी Akshay Kumar की सास, पहचानना हुआ मुश्किल, कभी बिकिनी पहन मचाया था हंगाम

बोल्डनेस और ग्लैमर का तड़का लगाने में पीछे नहीं Janhvi Kapoor, अपनी अदाओं से इस तरह करती हैं घायल

आखिर ऐसा क्या देख लिया था Janhvi Kapoor ने कि Sridevi से करने लगी थी नफरत, कह दिया था बुरी मां

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 Advance Booking: जानिए रिलीज से पहले कितनी कमाई कर चुकी सनी देओल की फिल्म?
सनी देओल की कितनी नेटवर्थ, देश-विदेश में आलीशान बंगले-गैराज में खड़ी में महंगी कारें