
मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस वक्त अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ही एक ऐसे स्टार है, जिसके पास सबसे ज्यादा फिल्में हैं। वे बैक टू बैक अपनी फिल्मों की शूटिंग पूरी कर रहे हैं। इसी बीच अक्षय ने अपनी अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडे (Bachchan Pandey) के ट्रेलर की डेट अनाउंस की है। उन्होंने कुछ मिनट पहले इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर कर बताया कि ट्रेलर 18 फरवरी को रिलीज होगा। पोस्टर शेयर कर लिखा- ये एक कैरेक्टर है, जिसमें एक पेंट की दुकान की तुलना में अधिक रंग हैं। #BachchhanPaandey आपको डराने, हंसाने, रूलाने सब के लिए तैयार हैं। कृपया उसे अपना सारा प्यार दें, 18 फरवरी, 2022 को ट्रेलर आउट। सामने आए पोस्टर पर अक्षय का एक अलग ही लुक देखने को मिल रहा है। इस पर लिखा है- मुझे भाई नहीं, गॉडफादर बोलते है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म बच्चन पांडे के लिए उन्होंने करीब 99 करोड़ रुपए फीस ली है। आपको बता दें कि ये फिल्म 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। डायरेक्टर फरहाद की इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन (Kriti Sanon), जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez)और अरशद वारसी ( Arshad Warsi)लीड रोल में है।
हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट
तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म सूररई पोटरु (Soorarai Pottru) का हिंदी रीमेक काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है। ऐसी कई रिपोर्ट्स आई हैं कि अजय देवगन (Ajay Devgn), ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), जॉन अब्राहम (John Abraham) और अक्षय कुमार इसके हिंदी रीमेक में लीड रोल प्ले करेंगे। लेकिन आखिरकार ये फिल्म अक्षय की ही झोली में आकर गिर गई, अब वो इस फिल्म में काम करने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय पिछले साल से ही मेकर्स के साथ इस फिल्म को लेकर चर्चा कर रहे थे और उन्होंने मौखिक सहमति भी दे दी थी। बता दें कि तमिल फिल्म का निर्देशन करने वाली सुधा कोंगारा प्रसाद भी बॉलीवुड रीमेक का निर्देशन करेंगी।
सबसे ज्यादा डिमांड में अक्षय कुमार
इंडस्ट्री में इन दिनों अक्षय की सबसे ज्यादा डिमांड है। वे इस वक्त करीब 11 फिल्मों पर काम कर रहे हैं। जो 2022-23 में रिलीज होगी। इनमें से कुछ फिल्में तो रिलीज के लिए भी तैयार है। आपको बता दें कि अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म बच्चन पांडे में वे गैंगस्टार का रोल प्ले कर रहे हैं, जो एक एक्टर बनने की ख्वाहिश रखता है। वहीं, वे यशराज फिल्म्स की बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म पृथ्वीराज में सम्राट पृथ्वीराज चौहान के रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म को चंद्रप्रकाश द्विवेदी निर्देशित कर रहे हैं। मिस इंडिया रह चुकी मानुषी छिल्लर फिल्म में अक्षय के साथ नजर आएंगी।
- अक्षय कुमार फिलहाल फिल्म ओएमजी 2 और रामसेतु की शूटिंग में बिजी है। इसके अलावा अक्षय रक्षाबंधन, सिंड्रैला, डबल एक्स एल, ड्राइविंग लाइसेंस, राउडी राठौर 2, सेल्फी, गोरखा में नजर आने वाले है। वे आखिरी बार डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे में सारा अली खान और धनुष के साथ नजर आए थे।
Randhir Kapoor Birthday: जिसकी खातिर Kareena Kapoor के पापा ने लिया था सबसे पंगा, उसी ने छोड़ा साथ
Kavita Kaushik Birthday: अभिनय नहीं बल्कि ये काम करना चाहती थीं कविता कौशिक, FIR से मिली शोहरत
चेहरे पर झुर्रियां और बिना मेकअप दिखी Kareena Kapoor तो अपनी पीठ की नुमाइश करती नजर आई Urfi Javed
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।